कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: कोरोना के नए मामलों में 16 फीसदी उछाल, 53 मरीजों की मौत; जानें क्या है रिकवरी रेट

देश में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों में करीब 16 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में एक दिन में कोरोना के 19,893 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 53 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 20,419 लोग ठीक भी हुए। वहीं अब देश में एक्टिव केस की संख्या 1,36,478 हो गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस: 19,893
कुल मामले: 4,40,87,037
सक्रिय मामले: 1,36,478
कुल रिकवरी: 43,424,029
कुल मृत्यु: 5,26,530
कुल वैक्सीनेशन: 2,05,22,51,408

क्या है रिकवरी रेट?

देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.31 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.50 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.20 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 4.94% दर्ज की गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.64% है।

दिल्ली में बढ़ रहे हैं केस

दिल्ली में कोरोना के 2,073 नए मामले सामने आए और 5 मरीजों की मौत हो गई। जबकि संक्रमण दर 11.64 फीसदी रही। राजधानी में यह लगातार तीसरा दिन है जब संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ऊपर रही है। इससे पहले 24 जनवरी को दिल्ली में संक्रमण दर 11.79 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

लगातार बढ़ रहे हैं मामले

देश में संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। इससे पहले 2 अगस्त को 13 हजार मामले दर्ज किए गए थे। जिसके बाद आशंका जताई जा रही थी कि कोरोना के मामलों में कमी आ सकती है, लेकिन 3 अगस्त को संक्रमितों की संख्या में भारी उछाल के साथ 17 हजार मामले दर्ज किए गए। इससे पहले 1 अगस्त को 16,464 मामले सामने आए थे और 31 जुलाई को 19,673 नए केस दर्ज किए गए थे।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button