Shivani Gupta
22 Jan 2026
Shivani Gupta
21 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। जियो हॉटस्टार पर पहली बार AI-निर्मित सीरीज ‘महाभारत’ पेश करने वाले कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट हिस्ट्रीवर्स के तहत आने वाली 7 AI फिल्मों का ऐलान कर दिया है। इन परियोजनाओं में भारतीय पौराणिक कथाओं और इतिहास के महान पात्रों को AI तकनीक के जरिए सिनेमाई रूप में पेश किया जाएगा।
निर्माताओं ने जिन प्रोजेक्ट्स से परदा उठाया है, उनमें मां काली, हनुमान, शिव-सती, श्रीकृष्ण, दुर्गा और छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे प्रतीकात्मक और पूजनीय चरित्र शामिल हैं। यह कदम भारतीय सिनेमा में AI आधारित स्टोरीटेलिंग को एक नया आयाम देने वाला माना जा रहा है।
कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के संस्थापक और ग्रुप CEO विजय सुब्रमण्यम ने जानकारी दी कि हिस्ट्रीवर्स के तहत घोषित 7 में से चार AI-जनरेटेड फीचर फिल्में 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएंगी। इनमें शामिल हैं-
‘शिव सती’
‘स्वाराज्यगाथा’
‘कृष्णा: सर्वं एकं तत्त्वम्’
‘चिरंजीवी हनुमान - द इटरनल’
इन चारों फिल्मों की पहली झलक पहले ही सामने आ चुकी है और दर्शकों के बीच इन्हें लेकर उत्सुकता बनी हुई है।
हिस्ट्रीवर्स की अन्य AI-आधारित परियोजनाओं में ‘श्री स्वामी समर्थ’, ‘महिषासुरमर्दिनी’ और ‘काली’ शामिल हैं। इन फिल्मों की रिलीज तारीख फिलहाल घोषित नहीं की गई है, लेकिन निर्माताओं का कहना है कि इन पर काम तेज़ी से जारी है। गौरतलब है कि ‘चिरंजीवी हनुमान - द इटरनल’ का ऐलान पहले ही एक टीज़र के साथ किया जा चुका है और यह फिल्म AI सिनेमा के क्षेत्र में भारत की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक मानी जा रही है। AI तकनीक, पौराणिक कथाओं और भारतीय इतिहास के इस अनूठे संगम के साथ हिस्ट्रीवर्स भारतीय सिनेमा में एक नया अध्याय लिखने की तैयारी में है।