Shivani Gupta
23 Jan 2026
Aakash Waghmare
22 Jan 2026
तिरुवनंतपुरम। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में जनता को संबोधित करते हुए केरल की राजनीति में बदलाव का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि आज उन्हें यहां नई उम्मीद दिखाई दे रही है। लोगों का जोश और उत्साह इस बात का संकेत है कि केरल अब परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने साफ कहा कि उनकी बातें भले ही लेफ्टिस्ट इको-सिस्टम को पसंद न आएं, लेकिन वे तर्क और तथ्यों के साथ अपनी बात मजबूती से रखते रहेंगे।
मोदी ने आगे अपने भाषण में गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि 1987 से पहले वहां भाजपा एक हाशिए की पार्टी मानी जाती थी। अखबारों में नाम तक नहीं छपता था, लेकिन 1987 में अहमदाबाद नगर निगम में पहली जीत ने पार्टी की नींव मजबूत कर दी। पीएम मोदी ने इसी जीत की तुलना तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा की हालिया सफलता से की और कहा कि जैसे गुजरात में बदलाव की शुरुआत नगर निगम से हुई, वैसे ही केरल में भी अब भाजपा की जड़ें जम चुकी हैं।
दरअसल, 9 दिसंबर को आए तिरुवनंतपुरम नगर निगम के नतीजों में भाजपा ने 101 में से 50 वार्डों पर जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। पिछले 45 वर्षों से नगर निगम पर काबिज वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) को 29 वार्डों से संतोष करना पड़ा, जबकि कांग्रेस गठबंधन (UDF) ने 19 वार्ड जीते। यह पहली बार था जब केरल में भाजपा का मेयर बना। खास बात यह है कि तिरुवनंतपुरम कांग्रेस सांसद शशि थरूर का संसदीय क्षेत्र भी माना जाता है। पीएम मोदी के मुताबिक, यह जीत सिर्फ नगर निगम की नहीं, बल्कि केरल की राजनीति में एक नए दौर की शुरुआत है।
तिरुवनंतपुरम के साथ दशकों से लेफ्ट ने अन्याय किया है। यहां की जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया। एलडीएफ और यूडीएफ ने मिलकर केरल को भ्रष्टाचार और कुशासन की राजनीति में धकेल दिया। पीएम मोदी ने साफ शब्दों में कहा कि भले ही इनके झंडे और चुनाव चिह्न अलग हों, लेकिन इनकी राजनीति और एजेंडा एक ही है। झंडा अलग, एजेंडा एक—और इसी मिलीभगत को तोड़ना अब जरूरी हो गया है। केरल में वास्तविक परिवर्तन का समय आ चुका है।
उन्होंने कांग्रेस, मुस्लिम लीग और माओवादी सोच को लेकर भी जनता को सतर्क किया। पीएम मोदी ने कहा कि ये ताकतें केरल को अपनी प्रयोगशाला बना रही हैं और कांग्रेस यहां कट्टरपंथ को बढ़ावा दे रही है। आस्था की इस पवित्र धरती को मुस्लिम लीग के एजेंडे से बचाना हर केरलवासी की जिम्मेदारी है।
पीएम मोदी ने कहा कि तिरुवनंतपुरम को सबसे ज्यादा नुकसान भ्रष्टाचार ने पहुंचाया है। लेफ्ट और कांग्रेस की सरकारों ने करप्शन के चलते जनता को मूलभूत सुविधाओं से दूर रखा। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। विकसित केरल की दिशा में काम शुरू हो चुका है। उन्होंने जनता से विश्वास बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि जो अब तक नहीं बदला, वह अब जरूर बदलेगा। तिरुवनंतपुरम को पूरे देश के लिए एक मॉडल सिटी बनाया जाएगा।
उन्होंने बैंकों में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि गरीबों की मेहनत की कमाई लूटी गई। किसी ने बच्चों की पढ़ाई के लिए, तो किसी ने बेटियों की शादी के लिए पैसा जमा किया था—वह भी कांग्रेस और लेफ्ट के भ्रष्ट तंत्र ने हड़प लिया। ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि अगर बीजेपी को मौका मिला तो जनता से लूटे गए एक-एक पैसे की वसूली की जाएगी।
पीएम मोदी ने कहा कि केरल को विकसित बनाने में यहां की युवा शक्ति सबसे अहम है। कांग्रेस और लेफ्ट ने युवाओं के साथ धोखा किया है। आज पूरी दुनिया आत्मनिर्भर भारत अभियान में अवसर देख रही है। इसी सोच के तहत भारत गल्फ देशों से लेकर यूरोप तक समझौते कर रहा है। इसका सीधा लाभ केरल को मिल सकता है, लेकिन इसके लिए राज्य में बीजेपी की डबल इंजन सरकार बेहद जरूरी है।