Aakash Waghmare
22 Jan 2026
स्पोर्ट्स डेस्क। भारते से अपने मैच श्रीलंका में शिफ्ट कराने की मांग पर अड़ी बांग्लादेश को गुरुवार को ICC ने 24 घंटे में स्पष्ट जवाब भेजने की डेडलाइन दी थी। हालांकि अब तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड BCB की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। जिसके बाद अब यह कंफर्म है कि बांग्लादेश टी-20 विश्व में नहीं खेलेगा।
वहीं शुक्रवार को भी BCB की तरफ से जवाब नहीं मिलने पर अब आईसीसी अपने दूसरे विकल्प को ध्यान में रखते हुए जरूरी आगे की प्रोसेस में जुट जाएगा। काउंसिल अब बांग्लादेश की जगह बेहतर रैटिंग पॉइंट्स के बेसिस पर स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में बुलाने की तैयारियों में लग गया है। इतना ही नहीं बांग्लादेश को ICC ने इस मामले में विचार के लिए एक दिन का अतिरिक्त समय भी दिया था।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने गुरुवार को टीम प्लेयर्स को ढाका में अहम मीटिंग के लिए बुलाया था। उनका कहना था कि हम टूर्नामेंट में खेलने के लिए उत्साही है लेकिन, भारत में टीम प्लेयर्स की सुरक्षा की दृष्टि के लिहाज से हम वहां नहीं जाना चाहते। साथ ही सपोर्ट स्टॉफ और मीडिया टीम को भी खतरा बनताया था।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, तय समय-सीमा के भीतर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को अपनी आधिकारिक स्थिति से अवगत नहीं कराया। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इस मुद्दे पर बांग्लादेश सरकार और खिलाड़ियों के प्रतिनिधियों के साथ आंतरिक स्तर पर चर्चा हुई थी, लेकिन इसके बावजूद आईसीसी को कोई औपचारिक जवाब नहीं भेजा गया।
पिछले 24 घंटों से दुबई स्थित आईसीसी मुख्यालय ढाका से स्पष्ट और अंतिम जवाब का इंतजार कर रहा था। अब हालात ऐसे बनते दिख रहे हैं कि गेंद स्कॉटलैंड की टीम के पास जा सकता है। इसी कारण क्रिकेट गलियारों में इसे “स्कॉटलैंड की लगने जा रही लॉटरी” के तौर पर देखा जा रहा है बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ‘बुलबुल’ ने आखिरी वक्त तक किसी चमत्कार की उम्मीद जरूर जताई, लेकिन जानकारों का मानना है कि आईसीसी बोर्ड इस मुद्दे पर पहले ही वोटिंग कर चुका है। ऐसे में उसके फैसले में बदलाव की गुंजाइश बेहद कम नजर आ रही है। अब सबकी नजरें आईसीसी के अगले कदम पर टिकी हैं, जो आने वाले दिनों में इस पूरे घटनाक्रम की दिशा तय करेगा।