Manisha Dhanwani
23 Jan 2026
फिल्ममेकर इम्तियाज अली की कल्ट क्लासिक रॉकस्टार आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह रखती है। हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक स्पेशल फैन मीट के दौरान, इम्तियाज अली और फिल्म की बाल कलाकार रहीं संजना सांघी ने शूटिंग से जुड़े कुछ दिलचस्प और यादगार किस्से साझा किए। संजना ने बताया कि जब उन्होंने रॉकस्टार में काम किया था, तब उनकी उम्र सिर्फ 13 साल थी। सेट पर अपने अनुभव को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘जब इम्तियाज सर सीन समझाते थे, तो मुझे सच में हिप्नोटाइज़ जैसा महसूस होता था। उनकी बातों में ऐसा असर होता था कि आप बस सुनते चले जाते थे।’
संजना ने रॉकस्टार के आखिरी सीन की शूटिंग का भी ज़िक्र किया, जो करोल बाग के एक हॉस्पिटल में फिल्माया गया था। उन्होंने बताया कि वह और रणबीर कपूर एक कमरे में इंतज़ार कर रहे थे, तभी अचानक इम्तियाज अली ने उन्हें धक्का देते हुए कहा...‘चलो, अब परफॉर्म करो!’ और उसी पल सीन शूट हो गया। इस मौके पर इम्तियाज अली ने भी एक मज़ेदार किस्सा साझा किया। उन्होंने हंसते हुए बताया, ‘मैं संजना को एक सीन समझा रहा था और उसने कहा कि उसे दूसरा तरीका बेहतर लगता है। तभी रणबीर ने भी उसका समर्थन कर दिया। उस वक्त पूरे क्रू के सामने मुझे थोड़ी इंसल्ट महसूस हुई,’ उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा।
इस फैन मीट के दौरान रॉकस्टार के संगीत, इरशाद कामिल की शायरी और रणबीर कपूर के आइकॉनिक परफॉर्मेंस पर भी चर्चा हुई। बातचीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह फिल्म आज भी पीढ़ियों को जोड़ती है। संजना सांघी के लिए रॉकस्टार उनके करियर की शुरुआती सीढ़ी साबित हुई। आगे चलकर उन्होंने दिल बेचारा में किज़ी बासु के किरदार से दर्शकों के दिल जीते और पॉप कल्चर की एक मजबूत पहचान बनाईं। इसके साथ ही वे आज संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की ग्लोबल यूथ एडवोकेट भी हैं और यूथ-लेड डेवलपमेंट व इन्क्लूज़न को वैश्विक मंचों पर आगे बढ़ा रही हैं।