भोपाल। एमपी में कोरोना रफ्तार पकड़ चुका है। प्रदेश में प्रतिदिन हजारों की संख्या में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। सीएम शिवराज ने आज मंत्रालय में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग उपस्थित रहे। वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी वीसी से शामिल हुए।
ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने स्वामी अवधेशानंद गिरि से की भेंट, बोले- ओंकारेश्वर में लगेगी जगतगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1479762284603867137
बच्चों के टीकाकरण में तेजी लाए: सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में कोविड-19 नियंत्रण की समीक्षा करते हुए समस्त जिलों के प्रभारियों को 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण में तेजी लाने को कहा। इसके साथ अभियान को 15 जनवरी को पूरा करने समेत महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
कोरोना को लेकर ये प्रमुख निर्देश
- 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण तेजी से पूरा करें। प्रभारी अधिकारी इसके लिए ध्यान दें।
- श्योपुर, बड़वानी, ग्वालियर सहित विभिन्न जिलों के प्रभारी अधिकारी बच्चों के टीकाकरण में तेजी लाएं।
- 15 जनवरी तक बच्चों का टीकाकरण अभियान पूरा किया जाएं।
- सभी प्रभारी अधिकारी जिले के ट्रेंड के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी करें।
- कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतते रहें।
ये भी पढ़ें: खतरा: 24 घंटे में MP में कोरोना के 1577 नए मामले, इंदौर, भोपाल और जबलपुर में डराने लगा है मरीजों का आंकड़ा