Naresh Bhagoria
20 Jan 2026
ग्वालियर जिले में एक बस कंडक्टर द्वारा महिला यात्री के साथ बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है। महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने ज्यादा किराया वसूलने का विरोध किया था।
चलती बस से सड़क पर फेंका
यह घटना भितरवार थाना क्षेत्र के सुनारी गांव की है। सोमवार दोपहर करीब 3 बजे कंडक्टर ने महिला को बस से उतारकर सड़क पर गिरा दिया और उसके साथ मारपीट की। वह लगातार महिला को गालियां देता रहा।
मां को छोड़ने की गुहार लगाता रहा मासूम
घटना के दौरान महिला के साथ मौजूद करीब 9 साल का बच्चा पास में खड़ा होकर रोता रहा। वह कंडक्टर से अपनी मां को छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन कंडक्टर पर इसका कोई असर नहीं हुआ।
मौके पर मौजूद एक युवक ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो मंगलवार को सामने आया। वीडियो में बस नंबर MP07 P 2072 खड़ी दिखाई दे रही है और कंडक्टर महिला से बदसलूकी करता नजर आ रहा है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बस में जरूरत से ज्यादा यात्री भरे हुए थे। इतना ही नहीं, कुछ लोग बस की छत पर भी बैठे नजर आ रहे हैं। बस में मौजूद कई यात्री यह सब देखते रहे, लेकिन किसी ने भी महिला को बचाने की कोशिश नहीं की।
मारपीट का वीडियो पुलिस तक पहुंच चुका है। भितरवार थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह ने बताया कि अभी तक थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।
फिलहाल, पुलिस वीडियो के आधार पर बस और कंडक्टर की पहचान कर रही है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।