भोपालमध्य प्रदेश

खतरा: 24 घंटे में MP में कोरोना के 1577 नए मामले, इंदौर, भोपाल और जबलपुर में डराने लगा है मरीजों का आंकड़ा

मध्यप्रदेश में कोरोना फिर से रफ्तार पकड़ चुका है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1577 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 618 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इंदौर के बाद भोपाल में कोरोना से हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। यहां 347 नए केस मिले हैं। वहीं अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5044 पहुंच गई है।

भोपाल में बच्चे भी संक्रमित

भोपाल में मिले 347 नए संक्रमितों में 28 बच्चे, GMC और स्वास्थ्य विभाग के चार-चार डॉक्टर शामिल हैं। दो IAS भी पॉजिटिव आए हैं। जिसके बाद अब भोपाल में एक्टिव केस की संख्या 962 हो गई है।

ये भी पढ़ें- आज से शुरू हुआ बंगाल का गंगासागर मेला, पहले दिन ही हुई Corona की एंट्री; चार साधु संक्रमित

इंदौर में जल्द आ सकता है कोरोना का पीक!

इंदौर में कोरोना की तीसरी लहर विकराल रूप लेती नजर आ रही है। 15 दिन में संक्रमण 20 गुना फैल गया है। तीन दिन से मरीजों का आंकड़ा 500 पार जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि इंदौर में अगले 7 दिन में ही कोरोना संक्रमण का पीक आ सकता है। जानकारी के मुताबिक पिछली लहर में हर दिन अधिकतम 1800 केस आए थे, इस बार रोज 5 हजार केस आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- MP में फिलहाल जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी; तीन दिन बाद बढ़ेगी ठंड

इन जिलों में भी नए संक्रमित मिले

  • ग्वालियर में 111 नए मरीज मिले हैं। इनमें JAH के दो डॉक्टर, मुरार थाने के TI, CRPF के ASI भी शामिल हैं। तहसीलदार शिवानी पांडेय भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।
  • जबलपुर में 96 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं छिंदवाड़ा में 15 और रीवा में 8 नए केस मिले हैं।
  • दतिया जिले में 16, मुरैना में 17, शिवपुरी 10 और श्योपुर में 4 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं रतलाम में 24 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मास्क नहीं…तो पेट्रोल नहीं…

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने एक बयान में कहा है कि कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। अब बिना मास्क के एमपी में पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा। लॉकडाउन या कर्फ्यू जैसा कोई प्रस्ताव नहीं है।

प्रदेश में ESMA लागू

प्रदेश में बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने ESMA (इसेंशियल सर्विसेस मेंटेनेंस एक्ट) लागू कर दिया है। इसका गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि इसके तहत डॉक्टर, नर्स समेत स्वास्थ्य से जुड़े कर्मी काम करने से इनकार नहीं कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- MP में बिना मास्क नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गृह मंत्री बोले- ओलावृष्टि से फसल को नुकसान, किसान घबराएं नहीं उनके साथ है सरकार

कोर्ट में वर्चुअली सुनवाई का आदेश जारी

कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर वर्चुअली सुनवाई का दौर एक बार फिर लौट आया है। बता दें कि गुरुवार को मप्र स्टेट बार काउंसिल के पत्र को गंभीरता से लेते हुए चीफ जस्टिस ने वर्चुअल बैठक बुलाई और फिजिकल के साथ ही कोर्ट में वर्चुअली सुनवाई का आदेश जारी कर दिया है।

कलेक्टर ने जारी की गाइडलाइन

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार शाम को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने नई गाइडलाइन जारी की है। बता दें कि नई गाइडलाइन के तहत भोपाल में मेलों पर रोक लगा दी गई है। प्रदर्शनी के लिए अलग से अनुमति लेनी होगी। वहीं बिना मास्क के बाहर निकलने पर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button