भोपाल के 25 से अधिक इलाकों में बुधवार को 2 से 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस का काम किया जाएगा, जिसके कारण यह कटौती होगी।
जरूरी काम पहले निपटा लें
बिजली कटौती के चलते लोगों को परेशानी हो सकती है। ऐसे में बिजली से जुड़े जरूरी काम पहले ही पूरे कर लें, ताकि बाद में दिक्कत न हो।
इन इलाकों में रहेगी बिजली बंद
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक
- शक्ति नगर ए और बी-सी सेक्टर
- पंचवटी
- दशहरा मैदान सेक्टर-2 और आसपास के क्षेत्र
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
- सुरभि विहार और आसपास के क्षेत्र
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक
- आनंद विहार
- अमरावतखुर्द
- गिरनार कॉलोनी
- गिरनार हिल्स और आसपास के क्षेत्र
सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक
- पुष्पा नगर
- 80 फीट रोड
- ग्राम गद्दा रोड
- कम्मू का बाग
- महामाई का बाग
- चांदबड़
- बजरिया
- बीईएस कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र
दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक
- कैलाश नगर
- रचना नगर
- जनता क्वार्टर
- गौतम नगर
- बैंक कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र
मेंटेनेंस के कारण कटौती
बिजली कंपनी के अनुसार यह कटौती मेंटेनेंस कार्य के चलते की जा रही है। काम पूरा होने के बाद सप्लाई सामान्य कर दी जाएगी।