भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने स्वामी अवधेशानंद गिरि से की भेंट, बोले- ओंकारेश्वर में लगेगी जगतगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से भेंट की है। मंत्रालय में स्वामी अवधेशानंद गिरि, प्रमुख संतों एवं न्यास के सदस्यों के साथ आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास की बैठक संपन्न हुई।

ये भी पढ़ें: हबीब के थूकने पर हंगामा जारी: इंदौर में सैलून पर पहुंची करणी सेना, भोपाल में विधायक बोले- उन पर थूको

आचार्य सांस्कृतिक एकता न्यास की बैठक में की चर्चा

मंत्रालय में जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि, प्रमुख संतों एवं न्यास के सदस्यों के साथ आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास की बैठक में भाग लिया। बैठक में मुकुल कानिटकर, मित्रानंद जी महाराज और पद्मश्री वीआर गौरीशंकर जी के अलावा वर्चुअल रूप से ऑस्ट्रेलिया से स्वामी स्वरूपानंद चिन्मय मिशन और स्वामी विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी से निवेदिता दीदी भी उपस्थित हैं।

ये भी पढ़ें: अंडा बिरयानी पर कार्रवाई: जबलपुर रेलवे स्‍टेशन के स्टॉल संचालकों पर लगाया जुर्माना, वेंडरों को किया आरपीएफ के हवाले

ओंकारेश्वर में स्थापित होगी प्रतिमा

शनिवार को मंत्रालय में बैठक के दौरान सीएम शिवराज ने कहा, आद्य जगतगुरु शंकराचार्य जी की प्रतिमा ओंकारेश्वर में स्थापित की जा रही है। यह सिर्फ प्रतिमा स्थापना का कार्य ही नहीं है बल्कि जीवन में व्यवहारिक वेदांत कैसे उतारा जाए, इस कार्य मे यह भाव समाहित है।

सीएम ने छायाचित्र किया भेंट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- परम सौभाग्य, आनंद के क्षण हैं कि जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज का मंत्रालय में आगमन हुआ है। आपका आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन धन्य हो गया। सीएम शिवराज ने आचार्य को आदि शंकराचार्य का छायाचित्र भी भेंट किया।

ये भी पढ़ें: केरवा डैम रोड पर खून से लथपथ मिला युवक का शव, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का प्रकरण

संबंधित खबरें...

Back to top button