Aakash Waghmare
22 Jan 2026
Manisha Dhanwani
22 Jan 2026
Garima Vishwakarma
22 Jan 2026
Hemant Nagle
22 Jan 2026
Naresh Bhagoria
22 Jan 2026
रतलाम। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रतलाम जिले के कुंडाल गांव पहुंचे, जहां उन्होंने 245.91 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने 125 किलोमीटर सड़कों, तीन डैम और तीन बिजली ग्रिड सहित कई परियोजनाओं की सौगात दी। कार्यक्रम में मंत्री चेतन काश्यप, विधायक मथुरालाल डामर, सांसद अनीता चौहान और पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी भी मौजूद रहे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि वे देश की संस्थाओं का अपमान कर लोकतंत्र के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि 2014 से पहले भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, जो अब चौथे पायदान पर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सिंचाई क्षमता को तेजी से बढ़ाया गया है। 2002 तक जहां केवल 7.5 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती थी, आज यह 52 लाख हेक्टेयर तक पहुंच चुकी है। हमारा लक्ष्य है कि 2028 तक यह आंकड़ा 100 लाख हेक्टेयर तक ले जाएं। डॉ. मोहन यादव ने किसानों को बिजली बिलों से मुक्ति दिलाने की बात कही और बताया कि हर किसान को सोलर पंप दिए जाएंगे ताकि वे खुद बिजली पैदा कर सकें। दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए 10 लाख रुपये तक की मदद देने की भी घोषणा की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बदनावर में बन रहे पीएम मित्र पार्क से एक लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। वहीं, सरकार ने आगामी पांच वर्षों में 2.5 लाख पदों पर भर्ती का वादा किया है, जिसमें 22 हजार पद पुलिस विभाग के होंगे।
स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद करने वालों को सरकार 25 हजार रुपये का इनाम देगी।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखे शब्दों में हमला बोला। बोले- कांग्रेस कभी देश की सबसे बड़ी पार्टी थी, लेकिन आज जनता ने उसे नकार दिया है। राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग और सेना जैसी संस्थाओं का अपमान कर रहे हैं। उनकी मानसिकता लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने आगे कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने विपक्ष की गरिमा बढ़ाई थी, जबकि राहुल गांधी ने उसे गिरा दिया है। सीएम ने कांग्रेस को अपने कुकर्मों की वजह से खत्म होती पार्टी करार देते हुए कहा कि जनता अगले चुनाव में उसे पूरी तरह बाहर कर देगी।
मुख्यमंत्री ने स्कूल, आईटीआई, छात्रावास, तहसील कार्यालय, तालाब और बिजली उपकेंद्र बनाने की घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार जल्द ही गांव-गांव तक सरकारी बस सेवा दोबारा शुरू करेगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके।