Manisha Dhanwani
22 Jan 2026
कहते हैं इंसान वक्त के साथ बदल जाता है, लेकिन कुत्ते की वफादारी कभी फीकी नहीं पड़ती। इंसान और जानवर के बीच के इसी निस्वार्थ रिश्ते की एक भावुक और झकझोर देने वाली तस्वीर मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से सामने आई है। जिसने पूरे गांव ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर लोगों का दिल छू लिया। जो बताती है कि इंसान और जानवर के बीच का रिश्ता कितना गहरा और सच्चा हो सकता है।
शिवपुरी के एक गांव में रहने वाले 40 वर्षीय जगदीश प्रजापति का शव उनके घर में फंदे से लटका हुआ मिला। जब परिजन कमरे में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का पालतू कुत्ता शव के पास चुपचाप बैठा हुआ है। वह न भौंक रहा था, न किसी को पास आने से रोक रहा था, बस शांत भाव से वहीं बैठकर जैसे अपने मालिक की रखवाली कर रहा हो। परिवार वालों ने बताया कि पूरी रात कुत्ता वहीं रहा और एक पल के लिए भी वहां से नहीं हटा।
सुबह जब पुलिस को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की तैयारी हुई, तब भी कुत्ते ने साथ नहीं छोड़ा। शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर जब पोस्टमार्टम हाउस ले जाया जा रहा था, तो कुत्ता ट्रॉली के पीछे-पीछे दौड़ने लगा। करीब 4 किलोमीटर तक वह लगातार दौड़ता रहा। गांव वालों ने जब देखा कि वह थकने के बावजूद रुक नहीं रहा है, तो उसे ट्रॉली पर ही बैठा लिया गया।
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने के बाद भी कुत्ता वहीं आसपास बैठा रहा। वह किसी से घुल-मिल नहीं रहा था और न ही इधर-उधर जा रहा था। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब शव वापस गांव लाया गया, तो कुत्ता फिर उसी तरह साथ चलता रहा, मानो अपने मालिक को आखिरी बार घर वापस ले जा रहा हो।
अंतिम संस्कार के समय भी कुत्ते का व्यवहार सभी को भावुक कर गया। श्मशान घाट पर वह चिता के पास जाकर बैठ गया। इस दौरान उसने न कुछ खाया और न ही पानी पिया। गांव वालों ने उसे वहां से हटाने की कई बार कोशिश की, लेकिन वह अपनी जगह से नहीं हटा। पूरे समय वह बेहद शांत रहा, जैसे सब कुछ समझ रहा हो।
इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग कुत्ते की वफादारी और संवेदनशीलता की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स इसे सच्ची दोस्ती और बेजुबान की सबसे बड़ी मिसाल बता रहे हैं।
हालांकि, जगदीश प्रजापति ने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है, ताकि आत्महत्या की वजह साफ हो सके।