Garima Vishwakarma
22 Jan 2026
इंदौर। शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था और सड़क पर बढ़ती लापरवाही को लेकर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह अब पूरी तरह “एक्शन मोड” में नजर आ रहे हैं। सड़क पर ड्यूटी सिर्फ नाम की नहीं, जिम्मेदारी है,और इसी संदेश के साथ कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यातायात ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले एएसआई को सस्पेंड कर दिया, वहीं संबंधित एसीपी को ऑफीस अटैच कर दिया है। यह कार्रवाई न केवल पुलिस महकमे के लिए चेतावनी है, बल्कि इंदौर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की दिशा में सख्त कदम माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह अपने निवास की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कृषि कॉलेज के पास सड़क दुर्घटना हुई, जिसके बाद मौके पर जाम की स्थिति बन गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद ट्रैफिक पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया था और वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। ऐसे समय में यातायात पुलिस की भूमिका सबसे अहम होती है, लेकिन मौके पर मौजूद ड्यूटी एएसआई ओमप्रकाश बेरागी ने न तो यातायात को सुचारू करने की कोशिश की और न ही दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद के लिए आगे आए।
सूत्र बताते हैं कि घटना के वक्त पुलिस कमिश्नर स्वयं मौके पर मौजूद थे और उन्होंने मौके पर मौजूद स्टाफ की निष्क्रियता और लापरवाही को गंभीरता से लिया। इसके बाद एएसआई ओमप्रकाश बेरागी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। वहीं यातायात ज़ोन-3 में पदस्थ एसीपी हिन्दू सिंह मुवेल को भी जिम्मेदारी तय करते हुएऑफीस अटैच कर दिया गया।
वर्जन --- डीसीपी यातायात आनंद कलादगी का भी बयान सामने आया है। डीसीपी कलादगी ने साफ शब्दों में कहा कि ड्यूटी के दौरान एएसआई का सुस्त रवैया और यातायात प्रबंधन में घोर लापरवाही सामने आने के कारण उसे सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं यातायात ज़ोन-3 में पदस्थ एसीपी हिन्दू सिंह मुवेल को भी जिम्मेदारी तय करते हुए ऑफिस अटैच किया गया है।