ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Chhatarpur News : कार ने बुजुर्ग को कुचला, बीजेपी नेता पर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

छतरपुर। गढ़ीमलेहरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने 70 साल के बुजुर्ग पूरन लाल श्रीवास को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हत्या का आरोप बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष मणिकांत चौरसिया पर लगा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार दिखाई दे रही है। अब पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

घटना का सीसीटीवी आया सामने

जानकारी के मुताबिक, मृतक पूरन लाल श्रीवास इलाके की एक दुकान में चौकीदारी करते थे। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि घटना की रात फॉर्च्यूनर कार तेज रफ्तार में थी और उसमें तेज आवाज में गाना बज रहा था। कार ने बुजुर्ग को टक्कर मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

देखें वीडियो….

पुलिस जांच में जुटी

गढ़ीमलेहरा पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button