Naresh Bhagoria
4 Dec 2025
Naresh Bhagoria
4 Dec 2025
इंदौर। जिले में निर्वाचन व्यवस्था को हल्के में लेने वालों पर आखिरकार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवम वर्मा का हंटर चल गया। निर्वाचन कार्य में लापरवाही, आदेशों की खुली अवहेलना और जिम्मेदारी से भागने की प्रवृत्ति दिखाने वाले 16 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस थमा दिया गया है। कलेक्टर ने साफ संकेत दे दिया है कि चुनावी ड्यूटी में ढिलाई बरदाश्त नहीं की जाएगी और व्यवस्था को धता बताने वाले हर कर्मचारी पर अब कड़ी कार्रवाई तय है।
निर्वाचन प्रबंधन में लगातार लापरवाही -
नोटिस पाने वालों में शामिल हैं मुकेश वर्मा (समन्वयक अधिकारी, जनपद पंचायत), राजेंद्र कुवाल (सहायक शिक्षक, शामावि नरवल), कांता माने (प्राथमिक शिक्षक, शाप्रावि नोगांव संर्प), सुहागील मरावी (सहायक ग्रेड-III, कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं), संहिता अरदास (सहायक शिक्षक, शाप्रावि मुखर्जी नगर), मनीष कुरवाड़े (राजस्व, उप नगर निगम), आबिद खान (सहायक ग्रेड-III, कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं), राधेश्याम भंवर (सहायक ग्रेड-III, नर्मदा विकास प्राधिकरण), प्रतीक लेले (सहायक ग्रेड-III, मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास), घनश्याम आर्य (सहायक ग्रेड-III, मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास), विपिन कालेसिरिया (एडीसी, कर्मचारी राज्य बीमा), तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,शकुंतला पाल, रेखा यादव, किरण वर्मा और शैलजा वर्मा। ये सभी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-2 में तैनात थे और निर्वाचन प्रबंधन में लगातार लापरवाही की रिपोर्ट सामने आ रही थी।
गंभीर आरोपों में नोटिस जारी -
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-5 में कार्यरत विवेक अखंड, लेब टेक्नीशियन, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय को भी लापरवाही के गंभीर आरोपों में नोटिस जारी किया गया है। सभी को शुक्रवार तक जवाब दाखिल करना होगा। कलेक्टर ने चेतावनी देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि यदि समय पर जवाब नहीं मिला तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ एकतरफा सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह संदेश साफ कर दिया है कि चुनावी जिम्मेदारी निभाना सिर्फ कर्तव्य नहीं, बल्कि कानूनन अनिवार्य है। और जो इसे चुनौती देगा, वह सीधे कार्रवाई की चपेट में आएगा।
महू के तीन पटवारियों पर गिरी गाज
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर शिवम वर्मा ने महू के तीन पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। इनमें आशीष कटारे, श्रीमती अनिता चौहान और श्रीमती मेघा शर्मा शामिल हैं। इन्होंने अपने कार्य क्षेत्र में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गंभीर लापरवाही की है। इन्होंने तहसील महू के ग्राम सांतेर (रसलपुरा) में खसरा नंबर 68/1 एवं 69/1 के राजस्व प्रकरण में गंभीर अनियमितता की है। निलंबन अवधि में इन तीनों का मुख्यालय देपालपुर नियत किया गया है।