Priyanshi Soni
4 Nov 2025
कैलिफोर्निया में 16 साल के एडम रेन की आत्महत्या करने के बाद, जब उसके माता-पिता ने उसकी ChatGPT से की गई चैट को देखा तो वो हैरान रह गए। जिसके बाद उसके माता-पिता ने 26 अगस्त को सैन फ्रांसिस्को की स्टेट कोर्ट में OpenAI और इसके सीईओ सैम ऑल्टमैन पर केस फाइल किया गया। उनका आरोप है कि ChatGPT ने उनके बेटे को आत्महत्या के तरीके सिखाए और उसकी आत्महत्या करने में मदद की।
दरअसल, कैलिफोर्निया में रहने वाले 16 वर्षीय एडम रेन ने 11 अप्रैल 2025 को आत्महत्या कर ली। वह अपने कमरे में फांसी पर लटका मिला। परिवार को न कोई सुसाइड नोट मिला, न ही कोई कारण पता चल पाया। लेकिन जब उसके पिता मैट रेन ने उसका फोन चेक किया तो उन्हें ChatGPT की एक चैट मिली, जिसका टाइटल था 'हैंगिंग सेफ्टी कंसर्स'। इस चैट में ChatGPT ने आत्महत्या के तरीके, रस्सी के चुनाव और उसके टेक्निकल सेटअप की जानकारी दी थी।
परिवार का कहना है कि एडम एक होनहार, बातूनी और चुलबुला लड़का था, लेकिन पिछले एक महीने से उसका व्यवहार बदल गया था। उसे इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम (IBS) नामक बीमारी थी, जिसके कारण वह रोजाना स्कूल नहीं जा पाता था। जिसकी वजह से उसे बास्केटबॉल टीम से निकाल दिया गया था जो उसके लिए एक भावनात्मक झटका था। उसने पढ़ाई करना ऑनलाइन मोड में शुरू किया और इस दौरान ChatGPT-4 का उपयोग करना भी शुरू किया। जनवरी में उसने पेड सब्सक्रिप्शन भी लिया था। परिवार का आरोप है कि एडम ने चैटबॉट से निजी परेशानियों पर चर्चा की, लेकिन उसे सही मदद नहीं मिली। अब परिजनों ने OpenAI के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।
मार्च के आखिर में जब एडम रेन ने जब पहली बार फांसी लगाने की कोशिश की, तो उसने अपनी गर्दन की लाल तस्वीर ChatGPT को भेजकर पूछा क्या ये इंसान को लटका सकता है। तब चैटबॉट ने जवाब देते हुए कहा हां, संभव है। पहले ChatGPT ने कई बार एडम को परिवार या दोस्तों से बात करने की सलाह दी, लेकिन कुछ मौकों पर वह मदद लेने से भी मना करने लगा। आमतौर पर ऐसा प्लेटफॉर्म सेल्फ-हार्म की आशंका होने पर यूजर को हेल्पलाइन की सलाह देता है। लेकिन एडम ने AI को चकमा देते हुए अपनी बातचीत को 'कहानी लेखन' का हिस्सा बताया।