Shivani Gupta
23 Jan 2026
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी प्रभास स्टारर फिल्म ‘सालार 2’ अब 2026 में रिलीज नहीं होगी। फिल्म की शूटिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है और सीक्वल फिलहाल शुरुआती चर्चा के दौर में भी नहीं पहुंचा है। साल 2023 में रिलीज हुई ‘सालार’ ने करीब 400 करोड़ रुपये के बजट पर दुनियाभर में लगभग 617 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका में नजर आए थे, जिन्हें सीक्वल में भी दोहराया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, ‘सालार 2’ को लेकर फिलहाल ना तो शूटिंग शेड्यूल तय हुआ है और ना ही स्क्रिप्ट पर अंतिम चर्चा। ऐसे में 2026 रिलीज की संभावना पूरी तरह खत्म मानी जा रही है।
फिलहाल प्रभास के पास दो बड़े प्रोजेक्ट्स हैं- ‘फौजी’, जिसका निर्देशन हनु राघवपुडी करेंगे, ‘स्पिरिट’, जिसे संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित कर रहे हैं। इन दोनों फिल्मों की वजह से प्रभास की डेट्स पहले से बुक हैं।
निर्देशक प्रशांत नील इस समय जूनियर एनटीआर के साथ अपने मौजूदा प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। इन प्रोजेक्ट्स के पूरा होने के बाद ही ‘सालार 2’ पर काम आगे बढ़ पाएगा, जो संभवतः 2027 से पहले नहीं हो पाएगा।
हाल ही में रिलीज हुई प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ को दर्शकों से खास प्रतिक्रिया नहीं मिली और यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई।