Shivani Gupta
23 Jan 2026
पुणे। देश में विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। 18 जनवरी को ही दिल्ली से सिलीगुड़ी जा रही इंडिगो की फ्लाइट को बम धमकी मिली थी। वहीं और अब ऐसा ही मामला दिल्ली से पुणे आ रही इंडिगो फ्लाइट 6E-2608 के साथ सामने आया। पुणे एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की पूरी जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से पुणे जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E-2608 को गुरुवार शाम बम की धमकी मिली। धमकी का नोट विमान के टॉयलेट में टिशू पेपर पर हाथ से लिखा गया था, जिसमें लिखा था कि फ्लाइट में बम है। यात्रियों ने इस नोट की जानकारी क्रू मेंबर को दी, जिसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने तुरंत एप्रन कंट्रोल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया।
विमान का निर्धारित समय शाम 8:40 बजे था, लेकिन सुरक्षा जांच और इमरजेंसी प्रोटोकॉल के कारण यह रात 9:24 बजे पुणे एयरपोर्ट पर लैंड हुई। 9:27 बजे विमान को पार्क किया गया और इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी जांच की।
धमकी की जानकारी मिलते ही विमान को एप्रन कंट्रोल की निगरानी में आइसोलेशन पार्किंग में शिफ्ट किया गया। यहां बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) ने विमान की पूरी जांच की। अधिकारियों ने बताया कि, जांच के दौरान कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे स्पष्ट हुआ कि यह झूठी धमकी थी।
जांच पूरी होने के बाद विमान को सामान्य संचालन की अनुमति दे दी गई। इंडिगो एयरलाइंस ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए एक प्रेस रिलीज जारी की।
यह घटना केवल अकेली नहीं है। पिछले कुछ महीनों में देश में विमानों को लगातार बम की धमकी मिल रही है। इन घटनाओं ने हवाई यात्रा और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता पर सवाल खड़े किए हैं।
हाल की प्रमुख घटनाएं-
18 जनवरी: दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो फ्लाइट को लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बाथरूम में धमकी लिखी नैपकिन मिली। यात्रियों ने क्रू मेंबर को इसकी सूचना दी। लखनऊ एयरपोर्ट पर BDDS, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम ने विमान की जांच की।
2 दिसंबर: कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो फ्लाइट 6E-1234 को मुंबई एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। हैदराबाद एयरपोर्ट को एक ईमेल मिला था, जिसमें विमान में बम होने की धमकी दी गई थी। जांच में किसी विस्फोटक की पुष्टि नहीं हुई।
12 नवंबर: मुंबई-वाराणसी एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी जांच की।
14 से 20 अक्टूबर: केंद्रीय सरकार के आंकड़ों के अनुसार, केवल इस सप्ताह में ही 90 से ज्यादा विमानों को बम धमकी मिली थी। इन धमकियों से विमानन क्षेत्र को करीब 200 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
इन घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि विमान यात्रा में सुरक्षा के लिए लगातार सख्त प्रोटोकॉल और सतर्कता की जरूरत है।
[featured type="Featured"]
जब किसी विमान में बम होने की सूचना मिलती है, तो एयरलाइंस और सुरक्षा एजेंसियां सख्त प्रोटोकॉल अपनाती हैं। इस प्रक्रिया को जानें-
विमान को निकटतम सुरक्षित एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना: विमान को उसके निर्धारित मार्ग से हटाकर नजदीकी एयरपोर्ट पर उतारा जाता है।
सुरक्षा एजेंसियों और BDDS द्वारा पूरी जांच: बम डिटेक्शन स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम और अन्य सुरक्षा एजेंसियां विमान का निरीक्षण करती हैं।
यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना: यात्रियों को सुरक्षित स्थान या होटलों में ठहराया जाता है।
विमान की अनुमति: जांच पूरी होने और सुरक्षा सुनिश्चित होने के बाद ही विमान को सामान्य संचालन की अनुमति दी जाती है।
14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच, केवल छह दिन में 90 से ज्यादा विमानों को धमकी मिली, जिसमें इंडिगो, एयर इंडिया, अकासा एयर और विस्तारा की फ्लाइट्स शामिल थीं। प्रमुख फ्लाइट्स में शामिल हैं-
इंडिगो: दिल्ली-इस्तांबुल, मुंबई-जेद्दा, पुणे-जोधपुर, मुंबई-दिल्ली
विस्तारा: दिल्ली-फ्रैंकफर्ट, सिंगापुर-मुंबई, बाली-दिल्ली, सिंगापुर-पुणे
एअर इंडिया एक्सप्रेस: मुंबई-वाराणसी, दुबई-जयपुर
इन धमकियों से विमानन क्षेत्र की सुरक्षा और यात्रियों के मानसिक तनाव पर प्रभाव पड़ा है।
विमानों को धमकी मिलने की घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि, हवाई यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन अनिवार्य है। एयरलाइंस और सुरक्षा एजेंसियां इस तरह की घटनाओं को बहुत गंभीरता से लेती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि, अगर उन्हें किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या नोट दिखाई दे तो तुरंत क्रू मेंबर या एयरपोर्ट अधिकारी को सूचित करें।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि, सभी घटनाओं में जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही विमान को उड़ान की अनुमति दी जाती है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश : धार भोजशाला में बसंत पंचमी की पूजा शुरू, दोपहर में जुमे की नमाज; ड्रोन-AI से हर गतिविधि पर नजर