Shivani Gupta
23 Jan 2026
विशाल, तमन्ना भाटिया और निर्देशक सुंदर सी एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। तीनों की नई फिल्म का नाम ‘पुरुषन’ है, जिसकी आधिकारिक घोषणा के साथ ही इसका दमदार टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। टीजर में जबरदस्त एक्शन और अनोखा कॉन्सेप्ट देखने को मिला है।
फिल्म ‘पुरुषन’ की कहानी एक एक्शन-पैक्ड एंटरटेनिंग ड्रामा पर आधारित बताई जा रही है। टीजर में कहानी की झलक मिलती है, जो पारिवारिक माहौल और खतरनाक एक्शन के दिलचस्प मेल को दर्शाती है।
टीजर में विशाल का किरदार एक बेहद शांत, सीधा-सादा और आज्ञाकारी पति के रूप में दिखाया गया है। वह घर के सारे काम करते नजर आते हैं। लेकिन इसी सीधे-साधे इंसान के अंदर एक खतरनाक और जबरदस्त एक्शन अवतार छिपा है, जो अचानक सामने आता है।
फिल्म में तमन्ना भाटिया विशाल की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी। उनका किरदार दबंग और मजबूत बताया जा रहा है। खास बात यह है कि टीजर के मुताबिक, तमन्ना का किरदार शायद विशाल के इस खतरनाक रूप से अनजान है, जिससे कहानी में सस्पेंस और बढ़ जाता है।
टीजर का सबसे दिलचस्प सीन वह है, जिसमें विशाल को घर की रसोई में ही गुंडों से भिड़ते हुए दिखाया गया है। यह अनोखा सेटअप फिल्म के टोन को और मजेदार बनाता है।
फिल्म का निर्माण एसीएस अरुण कुमार ने बेंज मीडिया के बैनर तले किया है। फिल्म में खुशबू सुंदर भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। म्यूजिक हिपहॉप तमिझा का है, सिनेमैटोग्राफी गोपी अमरनाथ ने संभाली है और एडिटिंग की जिम्मेदारी रोजर पर है। इसके अलावा योगी बाबू की मौजूदगी से फिल्म में कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलेगा।
‘पुरुषन’, विशाल और निर्देशक सुंदर सी की एक साथ चौथी फिल्म है। इससे पहले दोनों ‘आंबला’, ‘एक्शन’ और ‘मधा गज राजा’ में साथ काम कर चुके हैं।
फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन टीजर के बाद दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है।