Shivani Gupta
23 Jan 2026
जंगली पिक्चर्स ने अपने आने वाले महत्वाकांक्षी टेंटपोल थियेट्रिकल प्रोजेक्ट के लिए जाने-माने लेखक–निर्देशक राज कुमार गुप्ता के साथ सहयोग की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह साझेदारी दो ऐसी क्रिएटिव ताकतों को एक साथ लाती है, जो बोल्ड, ज़मीनी और असरदार कहानियों के लिए जानी जाती हैं।
मेकर्स के मुताबिक, यह सहयोग बड़े पैमाने पर दर्शकों से जुड़ने वाली हार्ड-हिटिंग और इमर्सिव सिनेमाई कहानी पेश करेगा। फिल्म को पूरी तरह थियेट्रिकल अनुभव के तौर पर डिज़ाइन किया जा रहा है, जो जंगली पिक्चर्स के लिए एक सच्चा टेंटपोल प्रोजेक्ट साबित होगा।
राज कुमार गुप्ता भारतीय सिनेमा के उन चुनिंदा निर्देशकों में शामिल हैं, जिन्होंने यथार्थवादी विषयों को व्यावसायिक सफलता के साथ प्रस्तुत किया है।
वह ‘रेड’ फ्रेंचाइज़ी (Raid, Raid 2), ‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘आमिर’ जैसी चर्चित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई ‘रेड 2’ ने 2025 की टॉप-10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली थियेट्रिकल फिल्मों में अपनी जगह बनाई है।
वहीं, जंगली पिक्चर्स ने भी वर्षों में दमदार कंटेंट की पहचान बनाई है। स्टूडियो की चर्चित फिल्मों में ‘बधाई हो’, ‘राज़ी’, ‘तलवार’, ‘बधाई दो’ और ‘बरेली की बर्फी’ शामिल हैं।
2025 में रिलीज़ हुई जंगली की फिल्में ‘हक़’ और मलयालम फिल्म ‘रोंथ’ को भी थिएटर और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त सराहना मिली।
[instagram-post link="https://www.instagram.com/p/DTrV_ViABmo/?utm_source=ig_web_copy_link"]
बताया जा रहा है कि इस अनटाइटल्ड फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसकी कास्टिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। फिल्म निर्देशक की सिग्नेचर स्टाइल को बरकरार रखते हुए एक रोमांचक और प्रभावशाली सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है।
इस सहयोग पर द टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीट जैन ने कहा कि जंगली पिक्चर्स हमेशा ऐसी कहानियों का समर्थन करता आया है, जिनकी सांस्कृतिक अहमियत हो और जो दर्शकों से गहराई से जुड़ें। राज कुमार गुप्ता के साथ यह साझेदारी हमारे विज़न को आगे बढ़ाती है। यह फिल्म जंगली के लिए एक सच्चा टेंटपोल प्रोजेक्ट होगी- बोल्ड, प्रभावशाली और यथार्थ से जुड़ी हुई।
निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने कहा कि मैं हमेशा ऐसी कहानियों की ओर आकर्षित रहा हूं, जो ज़मीन से जुड़ी हों और बड़े स्तर पर दर्शकों से कनेक्ट कर सकें। यह फिल्म एक हार्ड-हिटिंग, इमर्सिव और एंटरटेनिंग थियेट्रिकल अनुभव के तौर पर सोची गई है। जंगली पिक्चर्स की कंटेंट-ड्रिवन विरासत इस सहयोग को बेहद स्वाभाविक बनाती है।
प्रोड्यूसिंग पार्टनर मायरा कर्ण ने भी इस साझेदारी को खास बताते हुए कहा कि जंगली पिक्चर्स और राज कुमार गुप्ता का साथ स्टेटस क्वो को चुनौती देने वाली, निडर और असरदार कहानियों को जन्म देगा।
हालांकि फिल्म की कहानी से जुड़े विवरण अभी गोपनीय रखे गए हैं, लेकिन मेकर्स का दावा है कि यह प्रोजेक्ट मजबूत कंटेंट और व्यापक दर्शक अपील के साथ एक यादगार सिनेमाई अनुभव देने वाला है।