Shivani Gupta
23 Jan 2026
मृणाल ठाकुर इन दिनों बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रहीं मृणाल अब अपनी आने वाली फिल्म ‘डकैत’ को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक अहम अपडेट सामने आई है।
फिल्म ‘डकैत’ की शूटिंग मृणाल ठाकुर ने पूरी कर ली है। इसकी जानकारी खुद फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की। मेकर्स द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में मृणाल, सह-कलाकार आदिवि शेष और पूरी टीम के साथ नजर आ रही हैं।
शेयर किए गए पोस्ट के कैप्शन में बताया गया कि मृणाल ठाकुर ने अपनी अगली एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘डकैत’ का शूट सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। मेकर्स ने यह भी बताया कि एक रोमांचक और चुनौतीपूर्ण शूटिंग शेड्यूल के बाद अब फिल्म रिलीज की तैयारी में है।
फिल्म ‘डकैत’ को 19 मार्च 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में रिलीज होगी, जिससे इसका दायरा पैन-इंडिया स्तर पर देखने को मिलेगा।
इस एक्शन-ड्रामा फिल्म का निर्देशन शेनिल देव ने किया है। फिल्म में मृणाल ठाकुर और आदिवि शेष के अलावा अनुराग कश्यप अहम भूमिका में नजर आएंगे। खास बात यह है कि अनुराग कश्यप फिल्म में विलेन के किरदार में दिखाई देंगे, जिसे लेकर दर्शकों के बीच पहले से ही उत्सुकता बनी हुई है।
फिल्म की स्टारकास्ट में प्रकाश राज, अतुल कुलकर्णी और कामाक्षी भास्करला जैसे अनुभवी कलाकार भी शामिल हैं, जो कहानी को और मजबूती देते नजर आएंगे।
सुप्रिया यारलागड्डा और सुनील नारंग द्वारा निर्मित इस फिल्म का संगीत भीम्स सेसिरोलियो ने दिया है। टीजर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म की कहानी और ट्रीटमेंट को लेकर दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है।