
सुकमा। छत्तीसगढ़ में उपचुनाव के नतीजों के ठीक बाद सुकमा जिले में नक्सलियों ने फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चिंतलनार इलाके के नए कैंप रायगुड़ा के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, जिसकी चपेट में एक डीआरजी का जवान पोडियम विनोद बुरी तरह आ गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। नक्सलियों ने रविवार सुबह इस वारदात को अंजाम दिया। नक्सलियों ने तुमालपाड और रायगुडेम के बीच प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाया था। इलाके में जवानों ने सर्चिंग तेज कर दी है।
आज की अन्य खबरें…
राजस्थान में टैंकर की टक्कर से आरटीओ वाहन चालक की मौत
जयपुर। राजस्थान के बालोतरा जिले में टैंकर की टक्कर से ट्रक चालक की मौत हो गई। हादसा कल्याणपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। वहीं टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि, शनिवार रात करीब 11.30 बजे को राजस्थान परिवहन निगम (आरटीओ) के चैकिंग दस्ते द्वारा जामनगर-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों के दस्तावेजों की चैकिंग की जा रही थी।
इस दौरान आए ट्रक को रुकवा कर चालक से उसके दस्तावेज की जांच की जा रही थी। इसी दौरान आए एक टैंकर ने सड़क पर खड़े आरटीओ वाहन के चालक दिनेश जाट (40) निवासी पचपदरा को चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बालोतरा में रेफर किया गया है। आरटीओ वाहन चालक दिनेश संविदा पर कार्यरत था।
कोलकाता के उल्टाडांगा में लगी भीषण आग
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रविवार सुबह भीषण आग लगने से कम से कम 10 घर जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक, उल्टाडांगा इलाके में आग सुबह करीब 7:30 बजे लगी। मौके पर छह फायर ब्रिगेड तैनात की गई हैं। आग लगने के कारण और नुकसान की सही जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। आज की घटना के ठीक दो दिन पहले ही दक्षिण कोलकाता के कांकुलिया रोड पर एक झुग्गी बस्ती में आग लगी थी।
दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल मर्डर केस का मुख्य आरोपी ढेर
नई दिल्ली। दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में शनिवार को पुलिस कांस्टेबल किरण पाल की हत्या का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर हो गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाश रॉकी उर्फ राघव के बीच संगम विहार इलाके में मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में रॉकी गंभीर रूप से घायल हो गया था। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की हत्या में रॉकी उर्फ राघव ही मुख्य आरोपी था। रॉकी ने ही चाकू से कॉन्स्टेबल पर हमला किया था, इससे पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस हत्याकांड में एक आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया था। एनकाउंटर में दीपक के पैर में गोली लगी थी।
गश्त के दौरान सिपाही किरण पाल ने आरोपी दीपक मैक्स और उसके साथी को नशे की हालत में पकड़ा था जो चोरी करने जा रहे थे। उसी दौरान आरोपी दीपक मैक्स और उसके साथी रॉकी ने सिपाही किरणपाल पर चाकू से हमला कर दिया। सिपाही किरणपाल ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया था। वारदात गोविंदपुरी के गली नंबर 13 में हुई थी।
One Comment