अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

Brazil की अमेजन नदी में नाव पलटी, 3 लोगों की मौत, 9 लापता

साओ पाउलो। उत्तरी ब्राजील की अमेजन नदी में नाव पलटने से एक वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए। 9 लोग लापता हैं। फिलहाल, गोताखोर शवों की खोज कर रहे हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। वहीं, ब्राजील की नौसेना इस दुर्घटना की जांच कर रही है।

नाव में विस्फोट के बाद लगी आग

पुलिस ने बताया कि 200 से ज्यादा यात्रियों को ले जा रही नाव ‘एम. मोंटेरो’ में एमेज़ोनस राज्य में उरीनी नगरपालिका के पास विस्फोट के बाद आग लग गई। पुलिस प्रवक्ता और नौसेना के एक बयान के अनुसार, हादसे में 183 लोग बच गए। यह जहाज शनिवार को एमेज़ोनस की राजधानी मनौस से कोलंबिया और पेरू की सीमा पर स्थित ब्राजील के शहर ताबटिंगा के लिए रवाना हुआ।

तीन दिन में दूसरी घटना

यह तीन दिन में एमेज़ोनस में यात्री नाव में आग लगने की दूसरी घटना है। इससे पहले शनिवार को नाव कोमांडेंटे सूजा 3 आग लगने के बाद पलट गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और पांच लापता हो गए।

ये भी पढ़ें- Israel Hamas War : हमास चीफ इस्माइल हानिये मारा गया, ईरान में घुसकर मारा, राष्ट्रपति की शपथ में आया था

संबंधित खबरें...

Back to top button