Aditi Rawat
3 Nov 2025
Mithilesh Yadav
30 Oct 2025
दुनिया में जहां बच्चे का जन्म खुशी का पल होता है, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक ऐसा वीडियो जिसने सबको झकझोर के रख दिया। एक विदेशी कपल के अस्पताल वाले इस वीडियो में मां अपनी गोद में दो बच्चों को पकड़े रो रही है और पिता हैरान होकर चिल्ला रहा है और चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा है, THEY ARE NOT MY BABIES, मतलब ये मेरे बच्चे नहीं हैं। देखते ही देखते यह वीडियो लाखों व्यूज पार कर गया, लेकिन लोगों के मन में सवाल उठने लगे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। कपल इन बच्चों को अपनाने से इंकार करता नजर आया। यूं तो सोशल मीडिया का हर वायरल वीडियो सच नहीं होता, कभी-कभी जो आंखों के सामने दिखता है, वो सिर्फ AI का 'जादू' होता है।
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DQkCgDHk5OG/?utm_source=ig_web_copy_link"]
वीडियो में दिख रहा है कि कपल की त्वचा गोरी और बाल सुनहरे हैं, लेकिन नवजात बच्चों की त्वचा गहरे रंग की और बाल काले हैं। पिता को यह देखकर गुस्सा आता है और वह बच्चों को अपनाने से इंकार कर देता है। कुछ लोग इसे 'बेबी स्वैपिंग' बता रहे हैं, जबकि कुछ ने कहा कि यह AI फेक वीडियो है।
यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। कहा जा रहा है कि इसे AI टूल्स जैसे Sora या Midjourney से बनाया गया है। वीडियो में बच्चे हिलते नहीं दिख रहे, पिता की मूवमेंट अजीब है और लाइटिंग हर फ्रेम में बदल रही है। यानी ये सब कंप्यूटर से जनरेट किया गया है।
आजकल AI इतने रियलिस्टिक वीडियो बना सकता है कि सच-झूठ में फर्क करना मुश्किल हो गया है। हर दिन ऐसे वायरल वीडियो सामने आते हैं जो देखने में बिल्कुल असली और ऑरिजिनल लगते हैं। ऐसे कुछ फेक AI जेनरेटेड वीडियो से लोगों की भावनाएँ भी आहत होती हैं। इसलिए किसी भी वीडियो पर यकीन करने से पहले उसकी प्रामाणिकता जरूर चेक करें।