भोपाल। राजा भोज एयरपोर्ट पर एअर इंडिया की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यह विमान दिल्ली से बेंगलुरु की ओर उड़ान भर रहा था। उड़ान के समय पायलट को तकनीकी दिक्कत महसूस हुई । इसके बाद उसने विमान को भोपाल हवाई अड्डे पर लैंड कराने का निर्णय लिया गया।
राजा भोज के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने जानकारी कि फ्लाइट ने रात 8.15 बजे भोपाल में सैफ लैंड किया था। यह एक सामान्य प्रक्रिया होती है, जब पायलट को सिस्टम में कुछ अनयूज़ुअल लगता है। लैंडिंग के बाद विमान की जांच की गई और अब सब कुछ सामान्य है।
डायरेक्टर अवस्थी के अनुसार, तकनीकि टीम विमान की रिफ्यूलिंग और रूटीन जांच कर रही है जिसके बाद उसे दोबारा उड़ान के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि “लैंडिंग के बाद किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को कोई दिक्कत नहीं हुई। बता दें विमान में कुल 172 लोग सवार थे। जिसमें सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं। वहीं सभी जांच होने के बाद विमान दोबारा उड़ान भरेगा।