Mithilesh Yadav
30 Oct 2025
हेलमेट के बारे में भारत में बहुत बातें होती हैं। कानून कहता है कि दोपहिया चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी है, पर कई लोग इसे सिर्फ चालान से बचने का तरीका समझते है। इसलिए जब असली और मजबूत हेलमेट लेने की बात आती है तो कई लोग सिर्फ 100–150 रुपये वाला सस्ता हेलमेट ले लेते हैं। कुछ लोग और भी आगे बढ़कर चालान न कटने के लिए क्रिकेट का हेलमेट, टोपी या यहाँ तक कि कोई बर्तन सिर पर रख लेते हैं, बस पुलिस पकड़ न ले।
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसे देखकर लोग हंस भी रहे हैं और सोच में भी पड़ गए हैं कि हमारी समझदारी कहां चली गई है। इस वीडियो में एक आदमी बाइक के पीछे बैठा है और उसके सिर पर असली हेलमेट नहीं, बल्कि एक बड़ी कढ़ाही रखी हुई है, वही जो रसोई में सब्जी या फ्राई करने के काम आती है।
वीडियो सिर्फ 15 सेकंड का है। अब तक इसे 3.6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और करीब दो हजार लोगों ने लाइक किया है। लोग उस शख्स का खूब मज़ाक उड़ा रहे हैं। वीडियो के साथ लोगों ने लिखा, “बीडी बेंगलुरु मोमेंट, ट्रैफिक चालान बचाने के लिए आदमी ने हेलमेट की जगह फ्राइंग पैन रख लिया।” पुलिस वाले भी मुस्कुराए क्योंकि वह पैन को ऐसे पहन रहा था जैसे कोई फैशन शो कर रहा हो।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएँ दो तरह की हैं। कुछ लोग मजेदार अंदाज में अपनी राय साझा कर रहे है, जब जिंदगी चालान दे तो कढ़ाही पहन लो। पर कई लोगों ने गंभीर टिप्पणी की है कि लोग बाल बिगड़ने या पैसे बचाने के लिए असली हेलमेट नहीं पहनते, सिर पर चोट लगने से नहीं डरते। एक यूजर ने बताया कि कंस्ट्रक्शन, खेल और रोड सेफ्टी के हेलमेट अलग होते हैं और लोग इसे नहीं समझते।
यह वीडियो हंसाता जरूर है, लेकिन सोचने पर भी मजबूर करता है। चाहे बेंगलुरु हो या कोई और शहर, ट्रैफिक जाम से बचना मुश्किल है, लेकिन असली हेलमेट पहनकर किसी हादसे से बचा जा सकता है।