Peoples Reporter
3 Nov 2025
Peoples Reporter
3 Nov 2025
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इस जीत के बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है, लेकिन अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि टीम की ‘विक्ट्री परेड’ कब होगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि अभी विक्ट्री परेड की कोई तारीख तय नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल परेड की योजना नहीं बनी है। मैं और बाकी अधिकारी 4 से 7 नवंबर तक दुबई में होने वाली ICC बैठक में शामिल होंगे। उसके बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा।
इसका मतलब साफ है कि बीसीसीआई इस बार जल्दबाजी में परेड आयोजित नहीं करना चाहता। बोर्ड चाहता है कि सुरक्षा और व्यवस्था को ध्यान में रखकर ही कार्यक्रम तय किया जाए।
इस साल जून में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। जीत के अगले ही दिन बेंगलुरु में विक्ट्री परेड निकाली गई थी, लेकिन भारी भीड़ और अव्यवस्था के कारण वहां भगदड़ मच गई थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। बीसीसीआई अब महिला टीम की परेड के दौरान वैसा कोई हादसा नहीं चाहता।
रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए फाइनल में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया।
इन पारियों की बदौलत भारत ने 298 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई।
देवजीत सैकिया ने यह भी कहा कि भारत एशिया कप ट्रॉफी को लेकर मामला ICC के सामने रखेगा। उन्होंने कहा कि भारत इस ट्रॉफी को “सम्मान और अधिकार” के साथ वापस लाने की मांग करेगा।
गौरतलब है कि एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने मंत्री नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए और खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया।