Naresh Bhagoria
17 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। बिग बॉस 19 का घर इन दिनों रोमांच और ड्रामा से भरा हुआ है। फिनाले अब बस कुछ ही दिन दूर हैं और कंटेस्टेंट्स अपनी जगह पक्की करने के लिए हर हथकंडा अपनाने को तैयार हैं। हाल ही में हुए टिकट टू फिनाले टास्क ने घरवालों की रणनीतियों और खेल भावना को पूरी तरह उजागर किया।
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DRcv2KDk2QY/?utm_source=ig_embed&ig_rid=8c6416a6-8761-4cd1-b67b-3de9e02f32e5"]
पहले राउंड में तान्या मित्तल और अशनूर कौर आमने-सामने थीं। अशनूर की जीत में उनके हेल्पर गौरव खन्ना ने अहम योगदान दिया, वहीं तान्या के हेल्पर प्रणित मोरे ने जानबूझकर उन्हें हार का सामना करवा दिया।
दूसरे राउंड में प्रणित मोरे और शहबाज के बीच मुकाबला हुआ। इस बार प्रणित के साथ गौरव खन्ना थे और शहबाज की मदद अशनूर कौर ने की। इस मुकाबले में प्रणित ने जीत हासिल कर अपनी दावेदारी और मजबूत कर दी।तीसरे राउंड में गौरव खन्ना और मालती चाहर आमने-सामने आए, जिसमें गौरव ने जीत दर्ज कर ‘टिकट टू फिनाले’ की दावेदारी पक्की कर दी।
चौथे और अंतिम राउंड में फरहाना भट्ट और अमाल मलिक आमने-सामने थे और इस मुकाबले में फरहाना ने जीत हासिल की।
रिपोट्स के मुताबिक टास्क के अंत में अशनूर कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फिनाले में अपनी जगह पक्की कर ली और फिनाले में जाने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई। वहीं, इस टास्क ने साफ कर दिया कि बिग बॉस का घर केवल खेल नहीं, बल्कि चालाकी, रणनीति और गेम का बड़ा अखाड़ा बन गया है। घर में बाकी कंटेस्टेंट्स की रणनीतियां और चालाकियां के साथ ही फैंस ने ड्रामा का भरपूर मजा लिया।