Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
भोपाल। शहर के तलैया थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन कार में सवार दो अन्य युवकों को राहगीरों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे की है। जब रशीदिया स्कूल के पास रहने वाला जैद (20), पुत्र मोहम्मद तुफैल, अपने दोस्त के साथ चाय पीने के बाद इकबाल मैदान से एक्टिवा पर घर लौट रहा था। जैसे ही दोनों मोती मस्जिद टंकी के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार इटियॉस कार ने एक्टिवा को सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि जैद गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके दोस्त को मामूली चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी और दोनों घायलों को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद जैद के दोस्त को छुट्टी दे दी, जबकि जैद की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के तुरंत बाद कार का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। हालांकि, कार में सवार दो अन्य युवकों ने भी भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और तलैया पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
तलैया थाने के प्रधान आरक्षक ब्रजपाल राजावत ने बताया कि जैद की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। कार जब्त कर ली गई है और उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: MP News : शराब महंगी मिली, डिस्काउंट न मिला तो... CM हेल्पलाइन पर नशे की खुमारी में शिकायत, फिर मुकरे