vikrant gupta
8 Oct 2025
Mithilesh Yadav
7 Oct 2025
Mithilesh Yadav
7 Oct 2025
संतोष चौधरी, भोपाल। आपने सीएम हेल्पलाइन पर विवाद, सड़कों के गड्ढे... आदि से संबधित शिकायतों के मामले तो सुने होंगे, पर अब इस हेल्पलाइन पर महंगी शराब की शिकायतें भी पहुंच रही हैं। जब अधिकारी शिकायतकर्ता से बात करते हैं तो वे बताते हैं कि दुकानदार से रेट को लेकर झगड़ा हुआ था। रात में दारू पी और हेल्पलाइन पर कॉल कर दिया। सिर्फ जुलाई में आबकारी से संबंधित 3,718 शिकायतें दर्ज हुईं। सबसे ज्यादा 355 शिकायतें जबलपुर और 188 शिकायतें भोपाल में हुई हैं। आबकारी विभाग के मुताबिक 75 फीसदी शिकायतें ऐसी ही हैं। 70 फीसदी लोग कहते हैं कि नशे में उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी।
[quote name="- वीरेंद्र सिंह धाकड़, सहायक आबकारी आयुक्त, भोपाल" quote="अधिकांश शिकायतें एमआरपी से महंगी शराब की मिल रही हैं। जब हमारे अधिकारी निराकरण के लिए शिकायतकर्ता से बात करते हैं तो उनमें से 60 प्रतिशत का कहना होता है कि उन्होंने रात में शराब के नशे में शिकायत कर दी होगी। उन्हें अपनी शिकायत के बारे में याद तक नहीं रहता है।" st="quote" style="1"]
4 अगस्त 2025: भोपाल के एक शिकायतकर्ता ने सीएम हेल्पलाइन पर आनंद नगर और टीटी नगर की दुकान पर एमआरपी से ज्यादा में शराब बिकने की शिकायत की। आबकारी अधिकारी ने कॉल किया तो
कहा - नशे में शिकायत कर दी थी । अब इस बारे में कुछ नहीं करना है।
3 अगस्त 2025: जबलपुर में शिकायतकर्ता से एक आबकारी अधिकारी ने इस बारे में बात की तो उसका कहना था कि शराब पीने के बाद शिकायत कर दी होगी। अब मुझे याद नहीं है। दुकानदार ने डिस्काउंट नहीं दिया तो बहस हो गई थी ।