ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP में ‘पोस्टर पर पॉलिटिक्स’ : कांग्रेस बोली- BJP की साजिश, भाजपा का पलटवार- आस्तीन के सांपों की हरकत

भोपाल। मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगी हुई हैं। ताजा मामला आज भोपाल से सामने आया है, जहां मनीषा मार्केट में पीसीसी चीफ कमलनाथ के आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए हैं। इसे कांग्रेस ने बीजेपी की साजिश बताया है, वहीं भाजपा ने पलटवार करते हुए इसे आस्तीन के सांपों की हरकत कहा है।

कांग्रेस में अंतर्द्वंद है : वीडी शर्मा

भोपाल में लगे कमलनाथ के पोस्टर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा का कोई लेना देना नहीं, ये कांग्रेस में अंतर्द्वंद है। कांग्रेस में जूतमपैजार, पुत्रों को आगे बढ़ाने की लड़ाई चल रही है। मिस्टर करप्टनाथ, कमलनाथ की सभी चरित्रावली भ्रष्टाचार की है। जगह-जगह पर संघर्ष है। बेटों की लड़ाई है, बेटों की लड़ाई में अब उनको देखना चाहिए कि जो दूसरे युवा हैं कहीं उनका कमाल तो नहीं है।

भोपाल के मनीषा मार्केट में लगे वॉन्टेड कमलनाथ के पोस्टर।

ये कांग्रेस के आस्तीन के सांपों की हरकत : गृह मंत्री

वहीं, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में कुनबे की कलह अब कमलनाथ जी को ‘करप्शन नाथ’ बताने वाले पोस्टर के रूप में सामने आ रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी के करप्शन नाथ के पोस्टर किसी आस्तीन के सांप ने तो नहीं लगाएं है। कांग्रेस को थाने जाने से पहले विचार जरूर करना चाहिए।

भाजपा में घबराहट : अरुण यादव

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा द्वारा कमलनाथ जी के आपत्तिजनक पोस्टर लगाना बता रहा है कि भाजपा में घबराहट है, सत्ता जाते हुए दिख रही है तो बौखलाहट में आपत्तिजनक पोस्टर लगवा रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि पोस्टर लगाने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही करें।

पोस्टर में लिखा- ‘करप्शन नाथ’

राजधानी भोपाल के मनीषा मार्केट समेत कुछ जगहों पर कमलनाथ के पोस्टर लगे हैं, इन पोस्टर्स में कमलनाथ को वॉन्टेड बताया गया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक बार कोड भी है। मोबाइल से इसे स्कैन कर वीडियो भी प्ले होगा। कोड से पहले लिखा हुआ है- ‘करप्शन नाथ के कांड जानें’। पोस्टर्स में कमलनाथ सरकार के 15 महीनों का जिक्र करते हुए घोटालों की बात कही गई है। साथ ही लिखा है कि 15 माह की सरकार में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने किए हैं घोटाले। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह पोस्टर किसने लगाए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button