ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal MD Drugs Case : मंदसौर से ड्रग्स का सप्लायर गिरफ्तार, अन्य राज्यों में करता था सप्लाई, जानें कैसे तैयार हुआ पूरा नेटवर्क

भोपाल। राजधानी के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित बगरोदा इंडस्ट्रीयल एरिया में चल रही ड्रग्स की फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 1814 करोड़ रुपए की मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स बरामद की गई। इस कार्रवाई के बाद अब मध्य प्रदेश पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। मंदसौर से हरीश आंजना को भी गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक हरीश आंजना को एटीएस ने आरोपी बनाया था।

आरोपी हरीश आंजना भोपाल की फैक्ट्री में बनने वाले ड्रग्स को मप्र के साथ ही दिल्ली, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु आदि प्रदेशों में सप्लाई करता था। भोपाल इनपुट के आधार पर एवं मंदसौर पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

ड्रग्स रैकेट का हिस्सा है हरीश अंजना

दरअसल, रविवार को हुई कार्रवाई के बाद गुजरात एटीएस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी सान्याल प्रकाश बाने और अमित चतुर्वेदी से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर हरीश अंजना को गिरफ्तार किया गया। हरीश आंजना पुराना और चर्चित ड्रग सप्लायर है और यह भोपाल की फैक्ट्री गिरोह में शामिल था। वहीं गुजरात ATS और NCB दिल्ली टीम की ओर से दिए गए इनपुट के आधार पर मंदसौर पुलिस की मदद आरोपी हरीश अंजना को गिरफ्तार किया गया है। अब माना जा रहा है कि पूछताछ में आरोपियों से जल्द कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। देखें वीडियो

ट्रांजिट वॉरंट पर ले गई एटीएस

आरोपी अमित चतुर्वेदी और सान्याल बाने को रविवार शाम को भोपाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 8 दिन की रिमांड मंजूर होने के बाद पर गुजरात एटीएस उन्हें अपने साथ लेकर गई।

ATS और NCB की रेड में हुआ खुलासा

भोपाल के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित बगरोदा इंडस्ट्रीयल एरिया में बीते छह माह से साबुन फैक्ट्री की आड़ में एमडी ड्रग्स बनाई जा रही थी। गुजरात एटीएस और एनसीबी दिल्ली के साथ छापामार कार्रवाई में इसका खुलासा होने के बाद सान्याल प्रकाश बाने और अमित चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया। साथ ही 1814 करोड़ रुपए की मेफेड्रोन (एमडी) बरामद हुई। यहां एमडी बनाने में इस्तेमाल होने वाला करीब 5 टन रॉ मटेरियल और मशीनें मिली हैं। इनमें ग्राइंडर, मोटर, ग्लास फ्लास्क, हीटर आदि हैं। फैक्ट्री से कुल 907.09 किलो एमडी मिली, जो कि लिक्विड-सालिड फॉर्म में थी।

2 साल पहले प्लॉट बेचा

2 साल पहले प्लॉट के मूल मालिक जयदीप सिंह ने प्लॉट एसके सिंह को बेच दिया था। 6 माह पूर्व एसके सिंह ने साबुन फैक्ट्री के लिए इसे किराए पर अमित चतुर्वेदी को दिया था। वह इसकी आड़ में सान्याल के साथ ड्रग्स बना रहा था।

अमित चतुर्वेदी को हुई थी 5 साल की सजा

गुजरात एटीएस ने छापामारी के साथ ही अमित चतुर्वेदी (57), निवासी भोपाल के साथ सान्याल प्रकाश बाने (40), निवासी नासिक को गिरफ्तार कर लिया है। सान्याल को 2017 में महाराष्ट्र के अंबोली पुलिस स्टेशन इलाके में एक किलो एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था। उसे पांच साल की सजा होने पर जेल भेज दिया गया था। उसने जेल से बाहर आने पर अमित के साथ एमडी बनाना, बेचना शुरू कर दिया।

डेढ़ महीने से हो रही थी निगरानी

गुजरात एटीएस के डीएसपी एसएल चौधरी के अनुसार, करीब डेढ़ माह पूर्व गुजरात में पकड़े गए ड्रग्स डीलर्स से पूछताछ में भोपाल की इस ड्रग फैक्ट्री के बारे में पता चला था। तब से गुजरात एटीएस इस फैक्ट्री पर नजर बनाए हुए थी। इसमें अमित चतुर्वेदी और सान्याल बाने बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र में साबुन फैक्ट्री की आड़ में एमडी के अवैध निर्माण और बिक्री में शामिल थे। यहां ड्रग बनने और देश में खपाने की जानकारी पुख्ता होते ही दिल्ली एनसीबी से संपर्क करके एमपी पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें- भोपाल में फैक्ट्री से 1,814 करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त, गुजरात ATS और NCB ने मिलकर फैक्ट्री में मारी रेड

संबंधित खबरें...

One Comment

  1. Pingback: People's Update
Back to top button