Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
भोपाल। रविवार सुबह भोपाल-इंदौर हाईवे पर आष्टा के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। अरनिया गाजी जोड़ पर इंदौर से भोपाल की ओर जा रही एक चार्टर्ड बस और दूसरी बस की टक्कर में कई यात्री घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ, जब चार्टर्ड बस से यात्री नीचे उतर रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी बस ने टक्कर मार दी। इस टक्कर से चार्टर्ड बस पलट गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एडिशनल एसपी सुनीता रावत ने बताया कि टक्कर के बाद चार्टर्ड बस पलट गई थी, जिससे उसमें सवार कई यात्री बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की तत्परता और पुलिस की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया और उन्हें तुरंत आष्टा के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। इंदौर और भोपाल की ओर जा रहे वाहनों की दोनों तरफ लंबी कतारें लग गईं। आष्टा और जावर पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई है और ट्रैफिक सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चार्टर्ड बस पहले से रुकी हुई थी और उसमें से यात्री नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही बस ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी, जिससे यह दुर्घटना हुई।
प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना का कारण लापरवाही और तेज रफ्तार हो सकता है, लेकिन वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही होगी।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 का वेन्यू और शेड्यूल घोषित, 14 सितंबर को दुबई में होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला