Shivani Gupta
24 Jan 2026
Shivani Gupta
24 Jan 2026
Shivani Gupta
23 Jan 2026
बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी अपनी आने वाली फिल्म ‘व्हाइट’ को लेकर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह ऐसी है, जिसने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हलचल मचा दी है। बताया जा रहा है कि जिस करिश्मे को अब तक बड़े-बड़े सितारे भी अंजाम नहीं दे पाए, वह विक्रांत मैसी करने जा रहे हैं। दरअसल, इस फिल्म से हॉलीवुड की मशहूर पॉप स्टार जेनिफर लोपेज जुड़ने जा रही हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनिफर लोपेज फिल्म के लिए एक खास ‘वर्ल्ड पीस एंथम’ गाएंगी, जो विश्व शांति और भाईचारे का संदेश देगा। किसी भारतीय अभिनेता की फिल्म में जेनिफर लोपेज जैसी अंतरराष्ट्रीय स्टार का जुड़ना अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह कोई साधारण गीत नहीं होगा, बल्कि इसकी तुलना माइकल जैक्सन के आइकॉनिक सॉन्ग ‘हील द वर्ल्ड’ से की जा रही है। यह गाना अंग्रेजी और स्पेनिश भाषाओं में रिकॉर्ड किया जाएगा और इसकी भावनात्मक आत्मा भारतीय दर्शन ‘वसुधैव कुटुंबकम’ तथा विश्व शांति की भावना पर आधारित होगी।
फिल्म का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के शांति संदेश को वैश्विक मंच तक पहुंचाने की कोशिश है। ‘व्हाइट’ में 52 साल पुराने एक गृहयुद्ध की कहानी दिखाई जाएगी, जिसे हथियारों के बजाय संवाद और मानवीय समझ के जरिए सुलझाया गया था। इस गहन और संवेदनशील विषय के लिए विक्रांत मैसी ने अपने किरदार को यथार्थ के करीब लाने के लिए काफी बड़े शारीरिक बदलाव भी किए हैं।
फिल्म को ‘पठान’ और ‘फाइटर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और निर्माता महावीर जैन प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिससे प्रोजेक्ट का स्केल और महत्व और भी बढ़ जाता है। मेकर्स की योजना है कि ‘व्हाइट’ को कई अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में वैश्विक स्तर पर रिलीज किया जाए, ताकि इसका संदेश दुनिया के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।