Shivani Gupta
24 Jan 2026
Shivani Gupta
24 Jan 2026
Shivani Gupta
23 Jan 2026
अनुभव सिन्हा की आगामी फिल्म ‘अस्सी’ एक ऐसा सवाल उठाती है, जो हमारे रोज़मर्रा के जीवन का हिस्सा है, लेकिन जिसे हम अक्सर अनदेखा कर देते हैं। फिल्म का नया मोशन पोस्टर सामने आते ही यह साफ हो गया है कि ‘अस्सी’ सिर्फ एक थ्रिलर नहीं, बल्कि समाज, सिस्टम और न्याय की परिभाषा पर सीधा सवाल है।
फिल्म के लेखक को पूरी टीम में सबसे ज्यादा पारिश्रमिक दिया गया
इससे पहले फिल्म का प्रचार अभियान सिर्फ टेक्स्ट पोस्टर्स के साथ शुरू किया गया था, जिसने इंडस्ट्री और दर्शकों के बीच गहरी जिज्ञासा पैदा कर दी थी।
पोस्टर पर लिखा था...‘80. पर डे. एवरीडे'। सिर्फ फिल्म का नाम ‘अस्सी’ और रिलीज डेट 20 फरवरी। इसके बाद आए दूसरे टेक्स्ट पोस्टर ने एक अहम संकेत दिया- फिल्म के लेखक को पूरी टीम में सबसे ज्यादा पारिश्रमिक दिया गया है। यह शायद पहली बार है जब किसी फिल्म ने निर्देशक, निर्माता या कलाकारों से पहले अपने लेखन और लेखक को केंद्र में रखा हो। यह साफ करता है कि ‘अस्सी’ में कहानी ही सबसे बड़ा हथियार है।
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DT2SGbxiP9z/?utm_source=ig_web_copy_link"]
भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली स्टूडियोज़ में से एक टी-सीरीज़, अपनी विविध फिल्मोग्राफी में ‘अस्सी’ के ज़रिए एक नया और साहसी अध्याय जोड़ रही है। बनारस मीडिया वर्क्स के इस प्रोडक्शन में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। उनके साथ कनी कुसरुति, रेवती, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा और ज़ीशान अय्यूब अहम किरदार निभा रहे हैं। वहीं नसीरुद्दीन शाह, सुप्रिया पाठक और सीमा भार्गव विशेष भूमिकाओं में दिखाई देंगे। ‘अस्सी’ एक बेबाक और सघन इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर है, जो एक तीखे और प्रभावशाली कोर्टरूम ड्रामा के जरिए सामने आती है। फिल्म खत्म होने के बाद दर्शक के मन में एक ही सवाल रह जाता है। क्या मुझे यह पहले नहीं पता था? या फिर पता होते हुए भी मैंने नज़रअंदाज कर दिया?
फिल्म यह भी पूछती है- न्याय जरूरी है, लेकिन उससे पहले न्याय की परिभाषा तय करना जरूरी है। क्या दोषी ठहराए गए लोग ही हमेशा असली गुनहगार होते हैं? गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ प्रस्तुत ‘अस्सी’, एक बनारस मीडिया वर्क्स प्रोडक्शन है, जिसे अनुभव सिन्हा ने निर्देशित किया है। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अनुभव सिन्हा हैं। ‘अस्सी’ 20 फरवरी, 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में केवल थिएटर्स में रिलीज होगी।