Naresh Bhagoria
28 Dec 2025
Manisha Dhanwani
28 Dec 2025
Hemant Nagle
28 Dec 2025
Naresh Bhagoria
28 Dec 2025
भोपाल। भारत सरकार द्वारा आज से जीएसटी की दरों में कटौती लागू होने के बाद, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल के चौक बाजार में जीएसटी रिफॉर्म जन जागरण अभियान का शुभारंभ किया। सीएम ने व्यापारियों और स्थानीय लोगों से सीधे संवाद कर जीएसटी में हुई कटौती के फायदों के बारे में जानकारी दी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भवानी मंदिर, सोमवारा से अभियान की शुरुआत की। उन्होंने मंदिर में शारदीय नवरात्रि के घट स्थापना के अवसर पर दर्शन-पूजन किया। इसके बाद चौक बाजार में पैदल भ्रमण करते हुए दुकानदारों और ग्राहकों से बातचीत की।
सीएम ने लखेरापुरा की सत्यम फेब्रिक्स से खादी के कुर्ता-पायजामा खरीदे और 2460 रुपए का बिल ऑनलाइन चुकाया। दुकानदार सतीश जैन ने बताया कि जीएसटी कटौती के बाद उन्हें अब व्यापार में 12% की जगह केवल 5% टैक्स चुकाना होगा, जिससे उनकी बिक्री में बढ़ोतरी होगी।
सीएम डॉ. मोहन यादव मोतीलाल मन्नूलाल धर्मशाला पहुंचे और व्यापारिक, वाणिज्यिक एवं सामाजिक संगठनों के करीब 300 प्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने जीएसटी कटौती से आम जनता और व्यापारियों को होने वाले फायदों पर प्रकाश डाला।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहा है। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और मेक इन इंडिया के महत्व पर जोर दिया। सीएम ने कहा कि राज्य समृद्ध होगा तो स्थानीय उद्योग और धन यहां ही घूमेगा। उन्होंने किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीबों के लिए सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को भी रेखांकित किया।
अंत में मुख्यमंत्री ने आम नागरिकों को आगामी दशहरा और दीपावली की बधाई दी और स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का संदेश दिया।