Naresh Bhagoria
28 Dec 2025
मनोज चौरसिया, भोपाल। नए साल 2026 में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने समाज हित में अनोखी पहल शुरू करने की तैयारी की है। इसमें मुख्य रूप से बच्चों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था है। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार वालों के बेटियों की शादी के लिए भवन बनाए जाएंगे। इसके अलावा गोशाला, स्कूल और कम्युनिटी हॉल का निर्माण भी कराया जाएगा। सामाजिक संगठनों का कहना है कि नए साल में सामाजिक ढांचे को मजबूत करने की योजना बनाई गई है, इसमें मुख्य रूप से राजधानी भोपाल के अन्य शहरों से आने छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल की सुविधा प्रदान की जाएगी।
प्रांतीय कुशवाह समाज नए साल से छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग सेंटर शुरू करेगा। इसके अलावा लाइब्रेरी की सुविधा भी शुरू की जाएगी। समाज के अध्यक्ष योगेशमान सिंह कुशवाह ने बताया कि प्रदेश के अलावा अन्य शहरों से बड़ी संख्या में युवक-युवतियां राजधानी भोपाल आते हैं, उनके ठहरने के साथ कोचिंग की नि:शुल्क सुविधा शुरू करने की योजना तैयार की है। इसके अलावा सेकंड स्टॉप पर बाहर से आने वाले बच्चों के लिए हॉस्टल भी तैयार किया जा रहा है। कोचिंग का लाभ 10-12वीं के विद्यार्थियों को मिलेगा। समाज के लोगों से इसके लिए फंड जुटाया गया है।
गुजराती समाज भी नए साल में कई योजनाएं शुरू करने जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से गोशाला का निर्माण, कम्युनिटी हॉल और बच्चों के लिए प्राइमरी स्कूल खोलने की तैयारी की गई है। समाज के अध्यक्ष संजय पटेल ने बताया कि समाज पहले से ही कई योजनाएं सुचारू रूप से चला रहा है, जिसमें मेडिकल खर्च एक से दो लाख रुपए तक शामिल है। अब नए साल में नए काम शुरू किए जाएंगे। वृद्धाश्रम खोलने की योजना भी है।
मप्र राजपूत संस्था नए साल में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार वालों की बेटियों की शादी में नि:शुल्क भवन की व्यवस्था करने जा रहा है। महाराणा प्रताप भवन का निर्माण कार्य 2026 तक पूरा हो जाएगा। वहीं टीटी नगर में बन रहे महाराणा प्रताप लोक का लोकार्पण भी होगा। संस्था के महासचिव दीपक चौहान ने बताया कि समाज के गरीब परिवारों के लिए यह व्यवस्था की जा रही है।