Aakash Waghmare
28 Dec 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। गौतम गंभीर भारतीय टेस्ट टीम के कोच बने रहेंगे। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने उन खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि VVS लक्ष्मण को भारत का नया टेस्ट कोच बनाया जा सकता है। सैकिया ने स्पष्ट किया कि बोर्ड ने टेस्ट टीम के कोचिंग या लीडरशिप ग्रुप में किसी तरह के बदलाव को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया है।
ANI से बातचीत में सैकिया ने कहा, “यह खबर पूरी तरह तथ्यहीन और बेबुनियाद है। कुछ प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान भी इसे चला रहे हैं, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है। BCCI इसका सीधा खंडन करता है। यह महज कल्पना पर आधारित रिपोर्ट है।”
दरअसल, हाल के दिनों में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारतीय टेस्ट टीम के हालिया खराब प्रदर्शन के बाद VVS लक्ष्मण को अगला टेस्ट कोच बनाया जा सकता है। ये अटकलें ऐसे समय सामने आईं, जब भारत को घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम को 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।
क्रिकेट में हालिया नाकामियों के विपरीत, सीमित ओवरों के फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद मजबूत रहा है। गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप T20 जैसे बड़े टूर्नामेंट बिना कोई मैच गंवाए अपने नाम किए। इसमें टीम की एकजुटता और लय का शानदार तालमेल दिखा है।
हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में गंभीर के कार्यकाल का रिकॉर्ड अपेक्षाकृत कमजोर रहा है। उनके कोच रहते भारत ने अब तक कुल 19 टेस्ट मैचों में से 7 में जीत, 10 में हार और 2 मुकाबले ड्रॉ खेले हैं। यही वजह है कि टेस्ट टीम के प्रदर्शन को लेकर सवाल जरूर उठे, लेकिन सीमित ओवरों में मिली लगातार सफलता ने कोचिंग स्टाफ पर बोर्ड का भरोसा बनाए रखा है।
वहीं भारतीय टीम के आगामी मुख्य मुकाबलों की बात करे तो फिलहाल टीम इंडिया की सबसे बड़ी चुनौती टेस्ट क्रिकेट नहीं, बल्कि टी-20 वर्ल्ड कप है, जहां भारत अपने खिताब का बचाव करेगा। इस बार टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे, जिन पर एक बार फिर आक्रामक और निडर क्रिकेट के साथ टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी होगी।
टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है। भारत अपना पहला मुकाबला इसी दिन मुंबई में अमेरिका के खिलाफ खेलेगा। सीमित ओवरों में हालिया शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया टूर्नामेंट में मजबूत दावेदार मानी जा रही है, वहीं कोच गौतम गंभीर के लिए भी यह टूर्नामेंट खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा।