
बैतूल। बैतूल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह एक एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के झीटापाटी गांव के पास हुआ। दुर्घटना में घायल सभी लोग महाराष्ट्र के गोंदिया से राजस्थान वापस लौट रहे थे।
गोंदिया से राजस्थान जा रहे थे कार सवार
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार कार जो गोंदिया से राजस्थान जा रही थी, अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार कुल पांच लोग थे, जिनमें से एक युवक बलवंत सिंह (35) की मौता हो गई, मृतक राजस्थान के कोटा का निवासी था। जबकि बूंदी निवासी ओमप्रकाश नागर, विनोद नागर, रामसहाय नागर और नारायण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के अनुसार, वे सभी गोंदिया से राजस्थान लौट रहे थे, तभी अचानक चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सड़क से उतरकर पलट गई।
घायलों की स्थिति गंभीर
घटना की सूचना मिलते ही बैतूल बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार, यह हादसा तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही के कारण हुआ है।
ये भी पढ़ें- ‘लाड़ली बहना योजना’ पर MP से महाराष्ट्र तक सियासत, CM डॉ. मोहन यादव ने दिया बड़ा बयान
One Comment