Garima Vishwakarma
15 Jan 2026
Garima Vishwakarma
15 Jan 2026
Garima Vishwakarma
4 Jan 2026
Garima Vishwakarma
21 Dec 2025
Mithilesh Yadav
28 Nov 2025
शादी-ब्याह में दूल्हा-दुल्हन का डांस देखना आजकल आम बात है, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है कि लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं या शर्म के मारे इधर-उधर देखने लगते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक नया वीडियो भी ऐसा ही है। इसमें दूल्हा अपनी ही शादी में ऐसा डांस करता है कि मेहमानों का चेहरा देखने लायक हो जाता है। खुश होने के बजाय लोग शर्मिंदा महसूस करने लगते हैं। आज की इस खबर में हम आपको इसी वायरल वीडियो के बारे में सरल भाषा में बता रहे हैं। आइए जानें।
वीडियो में दिखता है कि दूल्हा अपनी बारात लेकर बड़ी धूमधाम से निकल रहा है। बग्गी पर बैठा दूल्हा पूरे जोश में दिखाई देता है और उसकी एनर्जी जैसे ओवरलोड मोड में चली गई है। जैसे ही बैकग्राउंड में बॉलीवुड गाना बजता है, उसकी डांस स्पीड इतनी बढ़ जाती है कि लगता है बग्गी भी सोच में पड़ जाए- आखिर इतना उछल-कूद क्यों! दूल्हा खुद को रोक ही नहीं पाता और बस लगातार नाचता जाता है।
उसका डांस इतना अजीब और बेहंगम हो जाता है कि न स्टेप्स सही, न ताल, न रिदम। हाथ-पैर ऐसे फेंकता है जैसे माइकल जैक्सन और गोविंदा को मिलाकर हाई-वोल्टेज मोड में डाल दिया गया हो। दूल्हा तो पूरे कॉन्फिडेंस में नाच रहा होता है, जैसे कह रहा हो- आज मेरी शादी है, मैं नहीं शर्माता! लेकिन शर्म उसे नहीं, बल्कि आस-पास के मेहमानों को आने लगती है। कोई मुंह फेर लेता है, कोई हंसी रोक नहीं पाता, और कुछ तो दुल्हन के पिता की तरफ डरते हुए देखते हैं- कहीं गुस्से में शादी कैंसिल न कर दें! माहौल एकदम अजीब-फनी हो जाता है।
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाओं की बारिश शुरू कर दी। इसे एक्स पर @vipintalwar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और लाखों लोग इस अनोखे डांस पर कमेंट कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन पूरी तरह हंसी-मजाक से भर गया है। एक यूजर ने लिखा- नाच ये रहा है, शर्म हमें आ रही है। दूसरे ने चुटकी ली- ये बारात आई है या कॉमेडी शो? तीसरे ने मजाक में कहा- दूल्हे ने लगता है, दुल्हन से ज्यादा डांस की प्रैक्टिस की है।