Mithilesh Yadav
12 Oct 2025
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र के भिमोड़ी गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार पुलिस वाहन ने 8 वर्षीय बालक को टक्कर मार दी। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पुलिस वाहन में तोड़फोड़ करते हुए वाहन चालक व सब इंस्पेक्टर के साथ मारपीट की। इस घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश की लहर दौड़ा दी।
रविवार शाम करीब 5 बजे भिमोड़ी गांव में कृष्ण प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान एक तेज रफ्तार पुलिस वाहन ने 8 वर्षीय राजकुमार गरुड़े को जोरदार टक्कर मार दी। बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के समय वाहन काफी तेज गति में था और चालक ने नियंत्रण खो दिया था।
घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत डायल 100 और एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन कोई भी समय पर मौके पर नहीं पहुंचा। लाचार होकर ग्रामीणों ने वन विभाग के एक वाहन से घायल बच्चे को लांजी के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस लापरवाही ने लोगों के गुस्से को और भड़का दिया।
बच्चे की मौत के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अपना आपा खो दिया। उन्होंने पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की और उसमें सवार चालक राहुल मेश्राम और सब इंस्पेक्टर मनोज तरवरे को पकड़कर जमकर पीटा। दोनों के कपड़े फाड़ दिए गए और सब इंस्पेक्टर को गंभीर चोटें आईं। बताया गया है कि यह वाहन बालाघाट से एफएसएल टीम को लेकर किसी सरकारी कार्य के लिए जा रहा था।
अस्पताल में परिजनों का हंगामा
सोमवार सुबह बच्चे के शव को लेकर परिजन और ग्रामीण लांजी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से उचित मुआवजे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। हंगामे की सूचना पर विधायक राजकुमार कर्राहे, एसडीएम कमल सिंह, एसडीओपी अभिषेक समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिजनों को समझाइश देकर प्रदर्शन समाप्त कराया।
विधायक राजकुमार कर्राहे ने घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस आम जनता को धीरे वाहन चलाने की सलाह देती है, लेकिन खुद तेज रफ्तार से गाड़ी चला रही है। उन्होंने मृतक के परिजन को न्याय दिलाने की बात कही और आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार को अंतिम संस्कार के लिए सहायता राशि दी गई। साथ ही उन्हें सरकारी योजनाओं के तहत अधिकतम आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया गया। अधिकारियों ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा : यूरिया के लिए मचा हंगामा, किसानों ने किया चक्काजाम, पुलिस बल तैनात