Manisha Dhanwani
21 Dec 2025
नई दिल्ली। AIIMS New Delhi RDA President डॉ. साई कौस्तुभ ने एक बड़ी अकादमिक उपलब्धि हासिल कर देशभर में संस्थान का नाम रोशन किया है। AIIMS New Delhi RDA President डॉ. साई कौस्तुभ ने राष्ट्रीय स्तर की सुपर-स्पेशियलिटी परीक्षा में ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट (AML) में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। AIIMS New Delhi RDA President के रूप में कार्यरत रहते हुए यह सफलता उनकी मेहनत, नेतृत्व क्षमता और शैक्षणिक उत्कृष्टता का मजबूत प्रमाण मानी जा रही है।
डॉ. साई कौस्तुभ को इस रैंक के साथ AIIMS नई दिल्ली में अत्यंत प्रतिष्ठित सुपर-स्पेशियलिटी कोर्स सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, हेपेटो-पैनक्रियाटो-बिलियरी (HPB) और लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी में प्रवेश मिला है।
राष्ट्रीय सुपर-स्पेशियलिटी परीक्षा देश की सबसे कठिन मेडिकल परीक्षाओं में गिनी जाती है। इसमें सीमित सीटों के लिए देशभर के बेहतरीन डॉक्टर प्रतिस्पर्धा करते हैं। ऐसे में ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल करना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी मेडिकल साइंस के सबसे जटिल क्षेत्रों में शामिल हैं, जहां चयन प्रक्रिया बेहद सख्त होती है।
उल्लेखनीय है कि, डॉ. साई कौस्तुभ वर्तमान में AIIMS नई दिल्ली रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) के अध्यक्ष हैं। इस जिम्मेदारी के तहत उन्होंने रेजिडेंट डॉक्टरों से जुड़े शैक्षणिक, प्रशासनिक और कार्यस्थल से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाया। संस्थान में उनकी पहचान एक ऐसे नेतृत्वकर्ता के रूप में रही है, जो संवाद और समाधान पर विश्वास करता है।
डॉ. साई कौस्तुभ की यह सफलता यह साबित करती है कि, प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ अकादमिक उत्कृष्टता भी हासिल की जा सकती है। उनकी उपलब्धि युवा डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है। AIIMS के वरिष्ठ डॉक्टरों, शिक्षकों और साथियों ने उन्हें इस सफलता पर बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
डॉ. साई कौस्तुभ की यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि AIIMS नई दिल्ली की शैक्षणिक गुणवत्ता और नेतृत्व क्षमता को भी दर्शाती है।
[featured type="Featured"]