Garima Vishwakarma
20 Dec 2025
Garima Vishwakarma
20 Dec 2025
Garima Vishwakarma
20 Dec 2025
Garima Vishwakarma
20 Dec 2025
Garima Vishwakarma
20 Dec 2025
Shivani Gupta
19 Dec 2025
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) का शनिवार को कार एक्सीडेंट हो गया था। वे डीजे डेविड गुएटा के कॉन्सर्ट में जा रही थीं तब नशे में चूर एक ड्राइवर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। नोरा के सिर में चोट आई। उनका सीटी स्कैन कराया गया। इसके बाद उनका हेल्थ अपडेट जारी किया।
[instagram-post link="https://www.instagram.com/p/DSg3j6KDBN5/?igsh=MTY4ajg4aDY0YWp4"]
नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक्सपीरियंस शेयर किया। नोरा ने कहा, हैलो दोस्तों, मैं बस आप लोगों को यह बताने आई हूं कि मैं ठीक हूं। हां, आज मेरा एक बहुत बड़ा कार एक्सीडेंट हो गया था। एक नशे में धुत आदमी जो गाड़ी चला रहा था, उसने मेरी कार में टक्कर मार दी और बदकिस्मती से टक्कर बहुत जोरदार थी और उसने मुझे कार के दूसरी तरफ फेंक दिया। मेरा सिर खिड़की से टकरा गया।
नोरा ने बताया कि-मैं जिंदा हूं और ठीक हूं। सूजन और सिर में हल्के चोट जैसी मामूली इंजरी हुई है, लेकिन मैं ठीक हूं। मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं। यह बहुत बुरा हो सकता था, लेकिन मैं यह कहने आई हूं कि इसीलिए आपको शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। मुझे तो वैसे भी शराब से नफरत है। सच कहूं तो, मुझे कभी भी शराब या ड्रग्स, गांजा जैसी कोई भी चीज पसंद नहीं आई, जो आपको दिमागी तौर पर किसी दूसरी हालत में ले जाए। मैं इसे बढ़ावा नहीं देती और न ही मुझे ऐसी चीजों के आसपास रहना पसंद है।
नोरा फतेही ने कहा, मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि कोई नशे में गाड़ी चलाएगा और लोगों की जान खतरे में डालेगा। फिर भी मैं सबको बताना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं। मुझे कुछ समय तक दर्द रहेगा, लेकिन भगवान का शुक्र है कि मैं जिंदा हूं।
पुलिस ने इस मामले में विनय सकपाल नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह 27 साल का है। पुलिस के अनुसार विनय ने ही कथित तौर पर कार को टक्कर मारी थी, जिसमें अभिनेत्री सवार थीं। वह शराब के नशे में था। नशे में धुत ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया। ड्राइवर के खिलाफ रैश ड्राइविंग और नशे में गाड़ी चलाने से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।