
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को एनकाउंटर में मार गिराया। उसके साथ ही उमेश पाल हत्याकांड के एक और शूटर गुलाम को भी ढेर कर दिया गया। वहीं अब इस एनकाउंटर को लेकर राजनीति गर्माती नजर आ रही है। एक तरफ भाजपा नेता उमा भारती ने यूपी एसटीएफ का अभिनंदन किया है। वहीं कांग्रेस ने यूपी सरकार पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
पापियों का यही अंत होता है : उमा भारती
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर इस एनकाउंटर के लिए यूपी एसटीएफ का अभिनंदन किया। उन्होंने लिखा- यूपी एसटीएफ का अभिनंदन, पापियों का यही अंत होता है।
यूपी एसटीएफ का अभिनंदन, पापियों का यही अंत होता है। @myogiadityanath @CMOfficeUP @uppstf @Uppolice
— Uma Bharti (@umasribharti) April 13, 2023
यूपी की सत्ता ही ठोकने से चलती है : कांग्रेस
यूपी कांग्रेस ने इस एनकाउंटर को लेकर यूपी सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यूपी कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा गया है कि- यहां के CM की ‘ठोको नीति’ अपराधियों के सिर चढ़ गई है। छोटी-छोटी बात में भी ठोक दो। ना पुलिस! ना थाना! ना FIR! ना मुकदमा! ना कोर्ट! ना जज! सीधा फैसला। जहां की सत्ता ही बुलडोजर और ठोकने से चलती हो। वहां जनता पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा? वैसे, इन हत्यारों पर कब तक कार्रवाई होगी?
यहां के CM की 'ठोको नीति' अपराधियों के सिर चढ़ गई है। छोटी-छोटी बात में भी ठोक दो।
ना पुलिस! ना थाना! ना FIR! ना मुकदमा! ना कोर्ट! ना जज! सीधा फैसला। जहां की सत्ता ही बुलडोजर और ठोकने से चलती हो। वहाँ जनता पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा?
वैसे, इन हत्यारों पर कब तक कार्रवाई होगी?
— UP Congress (@INCUttarPradesh) April 13, 2023
झूठे एनकाउंटर से ध्यान भटका रहे : अखिलेश
असद और गुलाम के एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी ने कहा- एनकाउंटर न्याय नहीं होता है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया- झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।
उमेश पाल की पत्नी बोलीं- इंसाफ हुआ
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि, मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई। इंसाफ हुआ है, पुलिस ने बहुत सहयोग किया। वहीं उमेश पाल की मां शांति देवी ने कहा कि, इस एनकाउंटर से मेरे बेटे की आत्मा को शांति मिलेगी।
यूपी STF ने असद को झांसी में मार गिराया
उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार (13 अप्रैल) को उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद और उसके साथी गुलाम को एक एनकाउंटर में मार गिराया है। असद माफिया अतीक अहमद का बेटा है जो उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार था। असद और गुलाम पर पांच लाख रुपए का ईनाम था। बताया जा रहा है कि एसटीएफ ने झांसी में इनका एनकाउंटर किया है। दोनों के पास से कुछ विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।

यूपी पुलिस की तरफ से बताया गया कि, असद और उसका साथी झांसी के परीक्षा डैम इलाके में छिपा था। खबर मिलने पर पुलिस ने उसे सरेंडर करने को कहा, लेकिन उसने अत्याधुनिक विदेशी हथियारों से फायरिंग कर एसटीएफ को चैलेंज किया। जवाबी फायरिंग में दोनों मारे गए।
ये भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम एनकाउंटर में ढेर, यूपी STF ने झांसी में मार गिराया
24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
बता दें कि 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या हुई थी। इसके मुख्य गवाह उमेश पाल थे। इसी साल 24 फरवरी (2023) को प्रयागराज में सरेआम उमेश पाल और उनके दो सुरक्षा गार्डों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर 25 फरवरी को अतीक, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, साथी गुड्डू मुस्लिम व गुलाम के अलावा 9 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
ये भी पढ़ें- माफिया अतीक के भाई अशरफ की बिगड़ी तबीयत, 17 अप्रैल को बरेली कोर्ट में होगी पेशी