ताजा खबरराष्ट्रीय

माफिया अतीक के भाई अशरफ की बिगड़ी तबीयत, 17 अप्रैल को बरेली कोर्ट में होगी पेशी

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में केंद्रीय कारागार-2 में बंद अतीक के भाई और पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की शुक्रवार को तबीयत बिगड़ गई। उसकी शुक्रवार (7 अप्रैल) सुबह एंटी करप्शन कोर्ट बरेली में पेशी होनी थी, लेकिन इससे पहले ही अशरफ की तबीयत बिगड़ने की वजह से पेशी टल गई। अब 17 अप्रैल को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

17 अप्रैल को होगी पेशी

एंटी करप्शन कोर्ट बरेली विशेष लोक अभियोजक मनोज बाजपेई ने बताया कि, अस्पताल जेल में मेडिकल चेकअप में उसे अस्वस्थ बताया गया है। इस कारण उसे कोर्ट नहीं ले जाया गया। उसे अब उक्त कोर्ट में 17 अप्रैल को पेश किया जाएगा। पिछले माह अशरफ और उसके गुर्गों के खिलाफ सात मार्च को बिथरी चैनपुर थाने में कई धाराओं में केस दर्ज हुआ था, इसमें एसआईटी जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, अशरफ का रोजा होने की वजह से ऐसा हुआ था। माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ करीब ढाई साल से बरेली केंद्रीय कारागार-2 में बंद है। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के तार उससे जुड़े मिले हैं। पुलिस ने अशरफ को इस हत्याकांड में साजिश रचने का आरोपी बनाया है।

अन्य खबरें भी पढ़ें…

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हिमस्खलन की चेतावनी

सांकेतिक तस्वीर।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (JKDMA) ने कुपवाड़ा जिले के ऊपरी हिस्से में आगामी 24 घंटे में कम खतरे वाले हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अगले आदेश तक एहतियात बरतने और हिमस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी गई है।

यूपी में बाइक और ट्रक के बीच टक्कर, तीन युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच-सीतापुर मार्ग पर कोतवाली देहात क्षेत्र में मोटरसाइकिल एवं ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से तीन युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, हरदी थानाक्षेत्र के गोपचंदपुर के अजय कुमार यादव उर्फ मोनू (25), दीनानाथ (35) एवं केशव राम (27) बाइक से अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान उनकी टक्कर तेज रफ्तार ट्रक से हो गई। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

देहरादून के एक घर में सिलेंडर फटने से लगी आग, 4 बच्चों की मौत

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून के त्यूणी में एक घर में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई। हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई। इनकी पहचान ढाई साल की अधिरा, साढ़े पांच साल सौजल और नौ-नौ साल की समृद्धि और सोनम के रूप में हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिलेंडर फटने की वजह से आग लगी थी। मकान लकड़ी का होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button