Garima Vishwakarma
6 Dec 2025
पंजाब के अमृतसर स्थित पवित्र श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) को लेकर एक गंभीर धमकी सामने आई है। सोमवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को एक ईमेल मिला, जिसमें गोल्डन टेंपल को RDX से उड़ाने की बात कही गई। मेल में हमले का समय भी बताया गया है और सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।
SGPC सदस्य कुलवंत सिंह मनन ने जानकारी दी कि यह ईमेल संभवतः डर और अस्थिरता का माहौल बनाने के लिए भेजी गई है। मेल के बाद गोल्डन टेंपल के अंदर SGPC की टास्क फोर्स और बाहर पंजाब पुलिस को अलर्ट कर तैनात किया गया है।
मनन ने बताया कि टास्क फोर्स को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि परिसर में आने वाले हर संदिग्ध व्यक्ति की जांच की जाए। सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है कि यह मेल कहां से और किसने भेजी। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर और थाना ई डिवीजन में शिकायत दर्ज की गई है।
गौरतलब है कि 7 मई को भारतीय सेना ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा था कि पाकिस्तान ने गोल्डन टेंपल को मिसाइल से उड़ाने की कोशिश की थी। भारतीय वायुसेना की सतर्कता से यह मिसाइल रास्ते में ही नष्ट कर दी गई थी। सेना ने इसे भारत की धार्मिक एकता पर हमला बताया था।
पाकिस्तान ने भारतीय सेना के इन आरोपों को सिरे से खारिज किया था और कहा था कि उसने गोल्डन टेंपल या किसी भी धार्मिक स्थल को निशाना नहीं बनाया। लेकिन भारत ने इसे एक गंभीर सुरक्षा खतरा बताया था।
गोल्डन टेंपल को लेकर मिली ताज़ा धमकी के बाद देशभर में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर नई बहस शुरू हो गई है। सुरक्षा एजेंसियां अब इस मामले की ईमेल ट्रैकिंग और साइबर जांच में जुट गई हैं।