Shivani Gupta
19 Dec 2025
बेंगलुरू में दो अल्ट्रा-लग्जरी रॉल्स रॉयस कारों पर करीब 38 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है, जिसके चलते बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान अनजाने में विवादों में फंस गए। यह मामला तब सामने आया जब बेंगलुरू पुलिस ने रोड टैक्स का भुगतान नहीं होने के लिए इन कारों पर कार्रवाई की। कहानी में एक ‘KGF ट्विस्ट’ भी है, क्योंकि कारों के वर्तमान मालिक बेंगलुरू के कारोबारी और राजनेता यूसुफ शरीफ उर्फ KGF बाबू हैं।
बेंगलुरू पुलिस ने रॉल्स रॉयस फैंटम और रॉल्स रॉयस घोस्ट पर 18.53 लाख और 19.73 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। ये कारें कागजों में अभी भी अमिताभ बच्चन और आमिर खान के नाम पर रजिस्टर्ड हैं, लेकिन वास्तव में इन्हें यूसुफ शरीफ ने कई साल पहले खरीदा था। शरीफ कोलार गोल्ड फील्ड (KGF) क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने ने इन कारों का पंजीकरण अपने नाम पर नहीं कराया, जिसके चलते यह विवाद खड़ा हुआ।
बता दें कि एक कार (MH 02-BB-0002) अमिताभ बच्चन से खरीदी गई थी। वहीं दूसरी (MH11-AX-0001) आमिर खान से खरीदी गई थी।
कर्नाटक मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, यदि कोई वाहन एक साल से अधिक समय तक राज्य में चलता है तो उसे स्थानीय स्तर पर दोबारा पंजीकृत कराना और रोड टैक्स का भुगतान करना अनिवार्य है। आरटीओ के अनुसार, फैंटम 2021 से और घोस्ट 2023 से बेंगलुरू में चल रही हैं। 2021 में फैंटम को टैक्स न चुकाने के लिए पकड़ा गया था, लेकिन तब उसे छोड़ दिया गया क्योंकि उसका एक साल पूरा नहीं हुआ था। अब दोनों कारों पर भारी जुर्माना लगाया गया है।
यूसुफ शरीफ को ‘KGF बाबू’ के नाम से जाना जाता है। वह 2021 में कर्नाटक विधान परिषद चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में 1,744 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति घोषित की थी। पहले स्क्रैप का कारोबार करने वाले शरीफ अब रियल एस्टेट के बड़े कारोबारी हैं।