Shivani Gupta
5 Nov 2025
मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब कोच्चि से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2744 भारी बारिश के कारण लैंडिंग के समय रनवे पर फिसल गई। इस हादसे में विमान के तीनों टायर फट गए, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं।
यह हादसा उस समय हुआ जब मुंबई में भारी बारिश हो रही थी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल और पायलटों के लिए लैंडिंग की परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण थीं। जैसे ही फ्लाइट ने रनवे को छुआ, विमान फिसल गया और रनवे से थोड़ा बाहर चला गया। विमान को तुरंत टैक्सी कर गेट तक लाया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
इस घटना को ‘रनवे एक्सकर्शन’ कहा जाता है, जब विमान लैंडिंग या टेकऑफ के दौरान रनवे से फिसलकर बाहर चला जाता है। हालांकि, पायलट की सतर्कता और त्वरित निर्णय की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सभी यात्री शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकाले गए।
एयर इंडिया की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया- ‘तेज बारिश के कारण लैंडिंग के बाद विमान रनवे से थोड़ा फिसल गया। पायलट ने स्थिति को तुरंत संभाला और विमान को सुरक्षित रूप से गेट तक लाया गया। किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को चोट नहीं आई है।’
घटना के बाद संबंधित विमान को तत्काल ग्राउंड कर दिया गया है और उसकी तकनीकी जांच की जा रही है। एयर इंडिया ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुंबई एयरपोर्ट पर इस घटना की वजह से कुछ समय के लिए उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हुई थी, लेकिन अब स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
हादसे के समय विमान में मौजूद कुछ यात्रियों ने बताया कि लैंडिंग के दौरान हल्की झटके जैसी स्थिति बनी, जिससे यात्रियों में घबराहट फैल गई थी, लेकिन जब विमान सुरक्षित गेट तक पहुंचा, तब सभी ने राहत की सांस ली। एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षा और मेडिकल टीम को भी तत्काल अलर्ट पर रखा गया था।