इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

भोपाल के बाद इंदौर में भी पिटाई का VIDEO हुआ वायरल, बदमाशों ने धमकाकर पैर पड़वाए, FIR दर्ज

इंदौर। भोपाल के बाद इंदौर में भी एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ बदमाश एक व्यक्ति को अपने पैर पड़ने की बात करते नजर आ रहे थे। मंगलवार को वीडियो वायरल होने के बाद लसूड़िया पुलिस द्वारा इस वायरल वीडियो की तलाश की गई। वहीं पांच आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है।

नारियल पानी बेचता है युवक

थाना प्रभारी संतोष दूधी के अनुसार, घटना 8 मई की बताई जा रही है। जब अर्जुन नामक युवक जोकि गणेश नगर में नारियल पानी बेचता है। वहीं पर रहने वाले कुछ बदमाश जिनके नाम मिलन, चीकू, नवेश, अंगद और देवेश बताए जा रहे हैं। अर्जुन ने पुलिस को बताया कि वह नारियल पानी बेचता है। 8 मई को रात 12:00 बजे सभी गणेश नगर में पहुंचे, जहां पर एक आरोपी अंगद का जन्मदिन था।

बदमाश बोले- हमारे पर 302 लगी है

सभी घटना वाले दिन बॉम्बे हॉस्पिटल के पास आए और आते से ही मेरी गाड़ी के पास कार रोकी और मुझे थप्पड़ मारते हुए बोलने लगे कि तू नरेश की बहन को छेड़ता है। तुझे पता है हम कितने बड़े डॉन है। हमारे ऊपर 302 लगी हुई है। इतनी देर में निवेश भी बुलेट से बॉम्बे हॉस्पिटल आ गया। पांचों ने अर्जुन के साथ मारपीट की। सभी नशे में धुत थे और अर्जुन से रुपए भी मांग रहे थे।

जान से मारने की दी धमकी

तभी मारते पीटते उन्होंने अर्जुन से 500000 मांगे और मारपीट का वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी थी। वहीं आरोपियों द्वारा अर्जुन को यह भी धमकी दी गई थी कि यदि तू हमें अकेला मिल गया तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। जिसके बाद फरियादी द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई। वहीं पांचों आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: Indore News : कैफे संचालक की पीठ में बदमाशों ने घोंपी कैंची, एसीपी ने कहा- नहीं है बजरंग दल का कार्यकर्ता

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button