Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Garima Vishwakarma
20 Dec 2025
Garima Vishwakarma
20 Dec 2025
Garima Vishwakarma
20 Dec 2025
Garima Vishwakarma
20 Dec 2025
Garima Vishwakarma
20 Dec 2025
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को यूट्यूब पर रिलीज करने का फैसला किया है। 1 अगस्त को ये फिल्म उनके नए यूट्यूब चैनल ‘आमिर खान टॉकीज’ पर रिलीज होगी। लेकिन इसे देखने के लिए दर्शकों को पे-पर-व्यू मॉडल के तहत 100 रुपए खर्च करने होंगे।
आमिर खान ने पहले ही साफ कर दिया था कि वे इस फिल्म को किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह लोग थिएटर में टिकट खरीदकर फिल्म देखते हैं, उसी तरह यूट्यूब पर भी टिकट के बदले 100 रुपये देकर फिल्म देखी जा सकेगी।
29 जुलाई को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आमिर ने बताया कि पे-पर-व्यू का मतलब होता है – एक बार पैसे देकर एक बार फिल्म देखना। उन्होंने समझाया, ‘अगर कोई दर्शक फिल्म देखना चाहता है, तो उसे 100 रुपए देने होंगे। अगर दोबारा देखना है, तो फिर 100 रुपए देने होंगे।’
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DMulfMhIlqZ/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MWo1OXhpMm92bmo1Mw=="]
एक बार पेमेंट करने के बाद जब दर्शक फिल्म देखना शुरू करेंगे, उन्हें 48 घंटे तक फिल्म देखने का मौका मिलेगा। इसके बाद अगर वे फिर से फिल्म देखना चाहते हैं, तो उन्हें दोबारा पेमेंट करना होगा।
आमिर ने यह भी जोड़ा – ‘यह एक फैमिली फिल्म है। अगर परिवार में चार लोग फिल्म देखते हैं, तो प्रति व्यक्ति सिर्फ 25 रुपये खर्च होंगे।’
आमिर खान ने यह भी बताया कि उनके यूट्यूब चैनल पर और भी कई फिल्में जैसे – ‘लगान’, ‘दंगल’, ‘पीपली लाइव’, ‘जाने तू या जाने ना’ और ‘तारे जमीन पर’ उपलब्ध होंगी। कुछ कंटेंट फ्री में भी देखा जा सकेगा।
‘सितारे जमीन पर’ को 20 जून को थिएटर में रिलीज किया गया था। यह फिल्म अब तक 261 करोड़ रुपये कमा चुकी है और साल 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।